दिल्लीदेशनई दिल्लीराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Aaj Ka Itihas (29 January History in Hindi): भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ, आज के ही दिन भारत का पहला अंग्रेजी अखबार ‘हिक्की गजट’ या ‘बंगाल गजट’ पहली बार प्रकाशित हुआ था.

आज का इतिहास यानी 29 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

29 January History in Hindi: 29 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 29 जनवरी के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २९ जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

29 January Ka Itihas (29 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1780 – भारत का पहला अंग्रेजी अखबार ‘हिक्की गजट’ या ‘बंगाल गजट’ पहली बार प्रकाशित हुआ था.
  • 1996 – फ्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने घोषणा की थी की फ़्रांस अब और परमाणु हथियारों का परीक्षण नहीं करेगा.
  • 2002 – अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में ईरान, ईराक़, उत्तरी कोरिया को दुनिया में दुष्टता की धुरी क़रार दिया.
  • 1528 – मुग़ल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा साँगा को हराकर चंदेरी के क़िले पर कब्ज़ा किया.
  • 1676 – ‘थियोडोर तृतीय’ रूस के ज़ार बने.
  • 1916 – ‘प्रथम विश्व युद्ध’ में फ़्रांस पर जर्मनी ने पहली बार हमला किया.
  • 1949 – ब्रिटेन ने इज़रायल को मान्यता दी.
  • 1953 – संगीत नाटक अकादमी की स्थापना हुई.
  • 1976 – सोवियत संघ अंगोला में राजनीतिक समझौते के लिए सहमत हुआ.
  • 1978 – वायुमंडल की ओजोन परत पर होने वाले दुष्प्रभाव के कारण एयरोसोल स्प्रे को प्रतिबंधित करने वाला पहला देशस्वीडन बना था.
  • 1989 – सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया.
  • 1992 – भारत आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना.
  • 1993 – किक्रेटर विनोद कांबली ने टेस्ट में पदार्पण किया.
  • 1994 – भारत सरकार ने ‘एयर कार्पोरेशन एक्ट’ 1953 को रद्द किया.
  • 2003 – हिमाचल विधानसभा भंग कर दी गई
  • 2005 – सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला ख़िताब जीता.
  • 2006 – भारत के तेंज इरफ़ान पठान टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने.
  • 2007 – अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ज़मीन जैक्सन को हराकर लंदन के चैनल-4 के रियालिटी शो में ‘बिग ब्रदर’ चैम्पियन बनीं.

29 January Famous People Birth (29 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1896 – स्वामी प्रणबानंद महाराज – भारत सेवा आश्रम संघ के संस्थापक.
  • 1970 – राज्यवर्धन सिंह राठौड़ – भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज़ तथा एथेंस ओलम्पिक-2004 के रजत पदक विजेता.

Famous Persons Death on 29 January (29 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1597 – महाराणा प्रताप – उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा.
  • 2002 – सरला ग्रेवाल – मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 29 जनवरी के (29 January’s Important Events and Festivities)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button