Satna News : तालाब के अस्तित्व पर खतरा, 7 माह पूर्व जहां बुलडोजर से हटाया गया था अतिक्रमण, पुनः अतिक्रमण हुआ शुरू ,पूर्व की चेतावनी बेअसर

सतना,अनुपम दाहिया।।उचेहरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिथौराबाद में गांव के मध्य स्थित फुटहा सरकारी तालाब की जमीन से विगत 7 माह पहले तत्कालीन तहसीलदार रहे अजयराज सिंह व नायाब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी द्वारा अतिक्रमण को हटाकर भू-माफियाओं पर कार्रवाई किए अभी साल भर ही नही हुए और पुनः भूमाफियाओं ने कब्जा शुरू कर दिया है। विगत 13 अप्रैल 2022 को फुटहा तालाब के मेड से लगे सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर रहे अतिक्रमणकारी पर बुलडोजर चलाकर कब्जा खाली करवाया गया था ।

पर जमीन पर कब्जा करने वाले पर पूर्व की चेतावनी का कोई असर नहीं दिख रहा है। अब पुनः गांव के उपसरपंच संतोष सेन द्वारा प्रभाव दिखाते हुए तालाब के मुख्य नाले पर ही पटिया पत्थर डालकर पक्का निर्माण किया जा रहा है।
संतोष सेन द्वारा गांव की पक्की सड़क तक बाड़ लगा लिया गया है और नाले का पानी बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों के खेत में नाले का पानी जाने से गेंहू की बोनी प्रभावित हो रही है वहीं तालाब का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है।