बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

शादी के दो महीने बाद प्रेग्नेंट हो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, शेयर किया रोमांस का वीडियो तो हो गईं ट्रोल

नए साल पर जब एक्ट्रेस अमाला पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी फोटो शेयर की तो फैंस हैरान रह गए। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को कंफर्म किया। फैंस हैरान इसलिए थे कि उनकी दूसरी शादी को अभी सिर्फ दो महीने ही हुए थे। अब उन्होंने दो दिन पहले पति के साथ पूल में रोमांस का वीडियो शेयर किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
Photo credit by Google
पहले बच्चे की बनेंगी मां
एक्ट्रेस अमाला पॉल अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली है। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। हॉल ही में उन्होंने अपने हसबैंड के साथ मैटरनीटी शूट कराया था। जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुई दिख रही है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने पति जगत देसाई के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
Beautiful actress Amala Paul became pregnant after two months of marriageयूजर्स ने किया ट्रोल
एक्ट्रेस ने वीडियो जैसे ही शेयर किया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स का कहाना है कि ऐसी हालत में संभल के रहना चाहिए। कई अन्य यूजर्स ने उन्हें कई अन्य तरह के कमेंट कर ट्रोल किया। बता दें कि अमाला पॉल ने दो महीने पहले जगत देसाई से दूसरी शादी की थी। एक्ट्रेस की पहली शादी डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी। 2016 में दोनों का तलाक हो गया।
Beautiful actress Amala Paul became pregnant after two months of marriage
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button