Railway News :10 दिनों तक रद्द रहेंगी सिंगरौली रूट की ये ट्रेनें, जानें कौन सी हैं ये गाड़ियां
SINGRAULI ROOT TRAIN CANCEL : जबलपुर, भोपाल और निजामुद्दीन से सिंगरौली के बीच चलने वाली तीन यात्री ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया है। इसकी वजह से सिंगरौली रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल जबलपुर से सिंगरौली रेल खंड में रेलवे ट्रैक पर इंटरलाकिंग कार्य हो रहा है। इस वजह से यात्री गाड़ियों को 18 से 28 जून की अवधि के बीच में निरस्त किया गया है। रेलवे ने इसके लिए खेद भी जताया है। बताया जा रहा है कि ऐसा आने वाले समय में सुगम यात्रा के लिए किया गया है।.
सिंगरौली अप डाउन की ये ट्रेन रहेंगी प्रभावित
जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के अनुसार सिंगरौली रेलखंड के महरोई व विजय सोता रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक की डबलिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते रेल प्रशासन ने जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651, ट्रेन 11652 को 18 से 28 जून की अवधि के मध्य निरस्त किया है। भोपाल से चलने वाली भोपाल सिंगरौली ट्रेन नंबर 22165-66 को 21 से 27 जून की अवधि के बीच निरस्त किया है वहीं सिंगरौली से चलने वाली ट्रेन नंबर 12167 को 25 जून को सिंगरौली से चलकर कटनी मार्ग से निजामुद्दीन नहीं ले जाया जाएगा।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक