सतना,मध्यप्रदेश(अनुपम दाहिया)।। सतना जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर जहां जिला प्रशासन ने व्यवस्था सुधारने की कवायद की है, वहीं मैदानी अमला इस पर पलिता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
उचेहरा जनपद क्षेत्र के पतौरा वेयर हाउस में उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति कुलगढ़ी का बनाया गया है जिसमे किसानों द्वारा 40 किलो की बजाय 41 किलो 200 ग्राम अधिक धान तौल और हमालों द्वारा प्रति बोरी 5 से 10 रूपये लिए धान तौलने के लिए पैसे मांगे जाने की जानकारी किसानों द्वारा दी गई है । किसानों ने बकायदे इसके वीडियो भी बनाए हैं। हालाकि ऐसे मामले बांधी मौहार ,कोठी और जिले के अधिकाश उपार्जन केन्द्रों से सामने आए हैं.
देरी और असुविधा से बचने मजबूरी में रूपये दे रहे किसान
समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी के तहत उपार्जन केन्द्रों में किसानों के धान की तौलाई, भराई और सिलाई का कार्य कर्मचारियों द्वारा निः शुल्क किया जाता है। इसके लिए किसानों को किसी सभी प्रकार की राशि देने की आवश्यकता नहीं है।
इसे भी पढ़े – ऊंचेहरा नगर को मैहर जिले में शामिल करवाने की लड़ाई लड़ेंगी कांग्रेस पार्टी-डॉक्टर रश्मि सिंह
लेकिन धान खरीदी केंद्रों में इसके लिए 5 से 10 रुपए प्रति बोरे के हिसाब से लिया जा रहा है। हमालों द्वारा किसानों से पैसे की मांग की जाती है और पैसा नहीं मिलने पर काम अटका दिया जाता है जल्दी काम कराने और असुविधा से बचने के चक्कर में किसान पैसे दे रहे हैं।
यहां देखे वीडियो – https://www.instagram.com/reel/C1CcxUePSNR/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
पैसे ना देने पर विवाद करने हो जाते है उतारू
पतौरा खरीदी केंद्र में धान लेकर पहुंचे कुलगढ़ी के किसान नागेंद्र कुशवाहा ,सतेंद्र सिंह संजू,अमित सिंह कुलगढ़ी ने बताया कि उनसे तौल के लिए 5 रूपये बोरी और 41किलो 500 ग्राम धान ली गई है। वहीं पिथौराबाद गांव के जागरूक किसान स्वप्निल सिंह सोनू ने बताया कि वो अपनी धान लेकर पतौरा केंद्र में गए थे जहां पैसे मांगे जाने पर ना देने की स्थिति में कर्मचारी विवाद करने और काम अटकाने लगे।
कर्मचारियों द्वारा पैसे लेने की मांग करते हुए उन्होंने अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया है और रूपये लिए जाने की जानकारी उचेहरा एस डी एम सुरेश बैक को भी अवगत कराया है।
नान डीएम ने कहा पैसे मांगने वालों पर होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी नागरिक आपूर्ति निगम सतना के जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में तौलाई,भराई व सिलाई का कार्य समितियों द्वारा निशुल्क किया जाना चाहिए । इसके लिए किसानों को किसी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है किसी भी केंद्र में किसी भी काम के लिए किसानों से पैसे मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उपार्जन केन्द्र में इस तरह की शिकायत पाई गई है जांच के बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर