MP : महिला ने लिपिक पर लगाया फाइल फेंकने का आरोप,लिपिक के कक्ष में पहुंच महापौर ने सुनाई खरी-खोटी

सिंगरौली ।। नगर पालिक निगम सिंगरौली के एक लिपिक पर महिला ने फाइल फेंककर मारने का आरोप लगाते हुए महापौर के दफ्तर में पहुंच शिकायत की। जहां महापौर ने लिपिक के दफ्तर में पहुंच करीब 4 मिनट तक फटकार लगाकर खरी-खोटी सुनाती रहीं। इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो का नवभारत पुष्टि नहीं करता है, किन्तु नगर निगम में इस बात की चर्चा जोर-शोर से है। मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा है।

दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर गड़बड़ी हुई है। आरोप है कि ननि के अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों, चहेतों, बड़े धन्नासेठों को पीएम आवास योजना का लाभ पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। वहीं अधिकांशत: गरीब एवं पात्र हितग्राही योजना से वंचित हैं और योजना का लाभ लेने ननि के पीएम आवास दफ्तर शाखा का चक्कर काटते-काटते साल गुजार दे रहे हैं। फिर भी कई पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के पीएम आवास शाखा में कल सोमवार को एक महिला पीएम आवास स्वीकृत संबंधी जानकारी लेने लिपिक कन्हैया साकेत के यहां पहुंची थी और लिपिक से पीएम आवास के बारे में जानकारी पूछ रही थी कि इसी दौरान लिपिक ने नस्ती को महिला के ऊपर फेंक दिया।
यह भी पढ़े – Satna : ठण्ड के कारण विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित,सुबह 8ः30 बजे से संचालित होंगी कक्षायें
इस तरह के आरोप महिला के द्वारा लगाया जा रहा है। लिपिक के इस बरताव से रोती-बिलखती महिला महापौर के कक्ष में पहुंच सारी घटना से अवगत करायी। महापौर रानी अग्रवाल ने लिपिक के कक्ष में पहुंच तकरीबन 4 मिनट तक जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस तरह का किसी के साथ बरताव न करें। जनता जनार्दन के काम के लिए नियुक्ति की गयी है फाइल फेंककर मारने की नहीं है। शुक्रवार को भी महिला अपने पीएम आवास मंजूर के संबंध में जानकारी लेने लिपिक के यहां पहुंची थी। हालांकि इस दौरान लिपिक सभी आरोपों को नकार रहा था। लेकिन महिला का रोना बंद नहीं हो रहा था। फिलहाल यह वीडियो जहां सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं चर्चा है कि यह घटना कल सोमवार की है।
यह भी पढ़े – Singrauli : युवक की मौत को लेकर ट्रामा सेंटर में चलता रहा दिन भर हंगामा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
लिपिक चर्चाओं में, कार्रवाई की मांग
ननि के पीएम आवास योजना शाखा में पदस्थ लिपिक कन्हैया साकेत पर वसूली का भी आरोप लग चुका है। ननि में ही चर्चा है कि लिपिक पीएम आवास योजना में कई हितग्राहियों से नजराना वसूलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। इसकी शिकायत कई बार की गयी लेकिन पूर्व में पदस्थ निगमायुक्त आरपी सिंह लिपिक पर दरियादिली दिखाते रहे। लिहाजा शिकायत पत्र रद्दी टोकरी में फेंक दिये जा रहे थे। मेयर ने डांट-फटकार के दौरान कहा भी है कि लिपिक की अनेकों शिकायतें मिल चुकी हैं। इन पर एक्शन लेना जरूरी है।