Satna Times: पान की गोमती चलाने वाले की समझदारी से GRP ने 25400 के नकली जालशाजी का किया पर्दाफास

सतना शहर में नकली नोट गलाने की बड़ी शाजिस नाकाम हुई है, पान की गोमती चलाने वाले एक अधेड़ की समझदारी इस जालशाजी का राज खोल दिया, जीआरपी ने 25400 के नकली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिंसमे एक नाबालिक भी है।

शहर में आज नकली नोट गलाने की बड़ी शाजिश का भंडाफोड़ हुया। ये गिरोह सतना जिले से ही संचालित हो रहा था, इसका संचलन रामनगर से चल रहा था, मुख्य सरगना धीरज तिवारी है जो फरार है। जबकि नोट गलाने वाले तीन लोग को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,

ये भी पढ़े – PM Kisan: किसानों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2000-2000! ये योजना से हुए बाहर, देखें नई लाभार्थी लिस्ट


पुलिस ने अनीस तिवारी रवी रावत को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग है। सभी रामनगर क्षेत्र के निवासी है, पुलिस ने इनके पास से बीस हजार चार सौ की नकली नोट बरामद की है जो 200 रु की नोटे है और इन नोट में अधिकांस नोट में एक ही नम्बर है, नोट हूबहू असली दिख रही,

यह भी पढ़े – Satna Times: शासकीय उचित मूल्य दुकान बिछियाखुर्द के विक्रेता पद से पृथक, अनुविभागीय अधिकारी ने दिए FIR के निर्देश


मगर एक दुकानदार ने समझदारी का परिचय दिया, और नोट की पहचान कर ली और नकली नोट गलाने वाले को झांसा देकर जीआरपी पुलिस को सूचना दी, राधेश्याम खटिक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धारा 489 ख के तहत मामला दर्ज कर सरगना की तलाश कर रही है, और गिरफ्त में आये तीनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here