मौसी को रेलवे स्टेशन छोडऩे जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, युवती गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर

सिंगरौली।। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना से मौत का आंकड़ा रुकने का नाम ही नही ले रही है। अपनी मौसी को रेलवे स्टेशन छोडऩे जा रहे बाइक सवार युवक को बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया के पास शनिवार की सुबह ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटर साइकिल में पीछे सवार युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। युवती को ट्रामा सेंटर बैढऩ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया है।

बरगवा पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपनी मौसी के साथ रेलवे स्टेशन बरगवां के लिए जा रहा था। इसी दौरान बरगवां से आ रहे तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक क्र. एमपी 53 एचए 3555 ने गड़ेरिया के ढलान पर बाइक सवार युवक को कुचल दिया । जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीआई आरपी सिंह के निर्देश पर तत्काल प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, विकास सिंह सहित अन्य पुलिस सेवक घटना स्थल पहुंच घायल युवती को तत्काल अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। साथ ही फरियादी सुरेश पिता श्यामकार्तिक शाह निवासी चोकरा की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है और ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़े – प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
युवक ने घटना स्थल पर तोड़ा दम
बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया में शनिवार की सुबह नवानगर थाना क्षेत्र के चोकरा गांव निवासी बृजेश साहू पिता श्यामकार्तिक साहू उम्र 22 वर्ष अपने मौसी गुड्डू शाह को रेलवे स्टेशन छोडऩे के लिए जा रहा था। इसी दौरान गड़ेरिया के ढलान पर जब पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार ट्रक वाहन क्र. एमपी 53 एचए 3555 आ गया और बाइक सवार युवक को पूरी तरह कुचल दिया। इस घटना में बाइक सवार युवक बृजेश शाह उम्र 22 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ में बैठी युवती को गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़े – एआईएसएचई पोर्टल पर डाटा समय-सीमा में सबमिट करें : आयुक्त श्री शर्मा
युवती की हालत नाजुक,वाराणसी रेफर
जानकारी के अनुसार गड़ेरिया में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवती को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों की मानें तो स्थिति गंभीर और नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।