श्री देवांचल फाउंडेशन की टीम और ग्रामीणों ने “लोक सांस्कृतिक संग्रक्षण “ अभियान के तहत युवा भजन गायक को किया हारमोनियम भेट
![श्री देवांचल फाउंडेशन की टीम और ग्रामीणों ने “लोक सांस्कृतिक संग्रक्षण “ अभियान के तहत युवा भजन गायक को किया हारमोनियम भेट](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0110-780x470.jpg)
श्री देवांचल फाउंडेशन के संस्थापक देवहरी सीरवी जी ने लोक सांस्कृतिक संग्रक्षण अभियान के अंतर्गत रामपुरा कलाँ रायपुर तहसील (ब्यावर) के युवा भजन गायक संत श्री जीवन प्रकाश जी को हारमोनियम भेंट कर लोक भजन गायन के प्रति प्रोत्साहित किया।
साथ ही श्री देवांचल फाउंडेशन की टीम के साथ गाँव के ग्रामीण,समाज सेवी और पत्रकार उपस्थित रहे
इस पहल का उद्देश्य परंपरागत लोक संगीत एवं भजन गायन को बढ़ावा देना, युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना, और लोक कला को संरक्षित व संवर्धित करना है।
देवहरी सीरवी जी ने इस अवसर पर कहा,की
“लोक भजन केवल संगीत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता और परंपराओं का प्रतीक हैं।
युवा पीढ़ी को इनसे जोड़कर हम अपनी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर को संजो सकते हैं।” बीते वक्त में धार्मिक व पारिवारिक जागरणों में भक्ति और हमारी सांस्कृतिक नृत्य ,गायन का आनंद लेते रहे है पर अभी आधुनिक युग में धीरे -धीरे देशी भजन -नृत्य शेलीं लुप्त होती जा रही है ऐसा ही आगे चलता रहेगा तो विभिन्न कलाओ की भाती ये भी लुप्त हो जाएगी और ऐसे आयोजन केवल मनोरंजन ,वेस्टन शेली की और अग्रसर होंगे इसलिए स्थानीय लोक कलाकारों का सम्मान और प्रोत्साहन होना हमारा कर्तव्य है
श्री देवांचल फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल लोक कलाकारों को प्रेरित करेगा, बल्कि लोक भजन गायन को नई ऊर्जा और पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।