Satna : उपभोक्ता भंडार के 4 विक्रेताओं पर 3-3 हजार रुपये का अनुविभागीय अधिकारी ने किया अर्थदंड अधिरोपित

सतना ।।अनुविभागीय अधिकारी अमरपाटन केके पांडेय ने 4 राशन दुकानों के उपभोक्ताओं में से 10 प्रतिशत से कम ईकेवाईसी फीड करने पर अनुभाग अंतर्गत जिला थोक उपभोक्ता भंडार अमरपाटन के विक्रेता सुनील तिवारी, प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के विक्रेता अवनीश तिवारी, प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के विक्रेता रज्जू यादव एवं प्राथमिक

उपभोक्ता भंडार मर्यादित अमरपाटन के विक्रेता/प्रबंधक बृजेश साहू पर 3-3 हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। अधिरोपित अर्थदंड की राशि एक सप्ताह के अंदर जमा कराकर कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी आदेश में बताया गया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रस्तुत ई-केवाईसी प्रतिवेदन के अनुसार इन विक्रेताओं द्वारा ई-केवाईसी 10 प्रतिशत से कम की गई है।