होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Satna में प्रेग्नेंट महिला को सांप ने काटा, फिर वेंटिलेटर में फिर जो हुआ उसे डॉक्टर में देखकर रह गए हैरान..

Satna Pregnant Women Snack Bite :सतना जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक ऐसा चमत्कार कर दिखाया है, जिसने चिकित्सा जगत में एक ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna times

Satna Pregnant Women Snack Bite :सतना जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक ऐसा चमत्कार कर दिखाया है, जिसने चिकित्सा जगत में एक नई मिसाल कायम कर दी है। यहां 8 माह की गर्भवती महिला को सांप ने डस लिया था। महिला बेसुध होकर मौत से जूझ रही थी, हालत इतनी नाजुक कि उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। इसी बीच डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर ही उसका सफल प्रसव कराकर न सिर्फ मां बल्कि नवजात की भी जिंदगी बचा ली।

Satna times

दरअसल जिला मुख्यालय से लगे रेउरा फार्म में रहने वाली 24 वर्षीय लकी डोहर को 3 सितंबर की रात सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया था। परिवार को भनक तक नहीं लगी और कुछ ही देर में वह बेहोश होकर जिंदगी और मौत के बीच झूलने लगी। अगली सुबह पति नागेंद्र डोहर ने जैसे-तैसे पत्नी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

डॉक्टरों के सामने दोहरी चुनौती

डॉक्टरों के मुताबिक, लकी को लाने तक उसकी हालत बेहद गंभीर थी। एसपीओटू 50% से भी कम, पल्स और ब्लड प्रेशर का कोई अता-पता नहीं था। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक व विशेषज्ञ डॉ. बद्री विशाल सिंह ने तुरंत उसे वेंटिलेटर पर रखा। वहीं मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. एलपी सिंह से लगातार परामर्श लिया गया।लेकिन असली चुनौती यह थी कि महिला के गर्भ में 8 माह का शिशु भी पल रहा था। एक तरफ मां की जान बचानी थी, दूसरी तरफ गर्भस्थ शिशु को भी सुरक्षित निकालना था।

वेंटिलेटर पर गूंजी जिंदगी की किलकारी

इलाज के दौरान उसी रात वेंटिलेटर पर ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे नाजुक हालात में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. निशात फातिमा खान की देखरेख में ऑपरेशन कर बच्ची का सुरक्षित जन्म कराया गया। पूरी टीम की सूझबूझ और त्वरित निर्णय ने यह चमत्कार संभव बना दिया।

मां-बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ

लगातार आईसीयू निगरानी और एंटी स्नेक वेनम इलाज के बाद दो दिन तक मौत से लड़ने के बाद आखिरकार लकी ने शुक्रवार को आंखें खोलीं। डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि अब मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें