होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

चलती बाइक के हैंडल पर फन फैलाकर बैठा था ‘मौत का साया’! व्यापारी ने कूदकर बचाई जान, सतना बाजार में मची दहशत!

सतना, मध्य प्रदेश: सतना शहर के बीचों-बीच, बिहारी चौक इलाके में कल शाम एक ऐसा खौफनाक वाकया हुआ, जिसने देखने और सुनने ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सतना, मध्य प्रदेश: सतना शहर के बीचों-बीच, बिहारी चौक इलाके में कल शाम एक ऐसा खौफनाक वाकया हुआ, जिसने देखने और सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए। एक व्यापारी की चलती बाइक के हैंडल पर अचानक एक सांप फन फैलाकर बैठ गया, जिसे देखकर व्यापारी ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत छलांग लगा दी। इस घटना से व्यस्त सड़क पर भारी हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।


हैंडल पर सांप, सामने मौत!

जानकारी के अनुसार, धवारी निवासी व्यापारी अमित गुप्ता अपनी दुकान बंद करके बिहारी चौक की ओर से बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे बिहारी चौक के पास पहुँचे, तो उन्हें बाइक के हैंडल पर कुछ अजीब सी हलचल महसूस हुई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, एक सांप तेजी से रेंगता हुआ हैंडल के ठीक बीचों-बीच आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांप ने अमित गुप्ता की आँखों के ठीक सामने फन फैला दिया । मौत को इतना करीब देख व्यापारी के होश उड़ गए। उन्होंने बिना एक पल की देरी किए, सूझबूझ से काम लिया और अपनी जान बचाने के लिए चलती बाइक से ही सड़क के किनारे की ओर छलांग लगा दी।


सड़क पर मचा हड़कंप और जाम

अमित गुप्ता के कूदते ही उनकी बाइक बीच सड़क पर जोर की आवाज़ के साथ गिर पड़ी। चलती गाड़ी से एक व्यक्ति को अचानक कूदते और बाइक को गिरते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जो जहाँ था, वहीं रुक गया, और देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

भीड़ ने जब पास जाकर देखा, तो उन्हें माजरा समझ आया। बाइक गिरने के बावजूद भी सांप उसी पर लिपटा हुआ था। इस खौफनाक दृश्य के कारण बीच सड़क पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया।


कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान

स्थानीय लोगों ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए सांप को बाइक से हटाने की कोशिश शुरू की। यह काम काफी जोखिम भरा था, लेकिन करीब दस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।साँप को पकड़ने के बाद, उसे पास के ही झाड़ियों वाले इलाके में ले जाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद ही सभी लोगों ने राहत की साँस ली। व्यापारी अमित गुप्ता को मामूली चोटें आईं, लेकिन उनकी जान बच गई। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपातकाल में सूझबूझ ही सबसे बड़ा हथियार है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें