मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

चित्रकूट के साधु संतों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक परेशान किये जाने को लेकर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

SATNA NEWS सतना/मैहर।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है, प्रेषित पत्र में विधायक ने कहा है कि भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में साधनारत्, विभिन्न सेवाकार्यों में लगे साधु, संतों, महात्माओं को अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा अनावश्यक परेशान किया जा रहा है और तपोवन के मठ-मंदिरों में प्रशासन नाजायज दखल दे रहा है। इस संबंध में साधु संतों ने बैठक कर आपसे हस्तक्षेप कर समाधान का आग्रह किया है, अन्यथा की स्थिति में वे आंदोलन को मजबूर होंगे।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक )

चित्रकूट के साधु संतों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक परेशान किये जाने को लेकर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
Image credit satna times

पवित्रभूमि चित्रकूट के साधु संतो ने एकमत होकर तीर्थ क्षेत्र को कार पार्किंग मुक्त कराने, परिक्रमा पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रमोदवन को अवैध कब्जेदारों से छुड़ाने, मंदाकिनी के घाटों पर सार्वजनिक शौचालय बनाने, तीर्थयात्रियों के लिये रैनबसेरों का निर्माण कराने और तीर्थक्षेत्र के विकास कार्यों में जन निगरानी समिति बनाने की माँगों के संबंध में प्रस्ताव पारित कर आपको प्रेषित किया है।

विधायक ने आंगे कहा कि इस संबंध में समुचित निर्देश देने की कृपा करें ताकि सनातन कार्य में लगे संत महात्माओं को अनावश्यक परेशान न किया जा सके साथ ही चित्रकूट के धार्मिक और पौराणिक महत्व के स्थलों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज किये जाने की कार्यवाही हो, विकास के नाम पर पवित्र मंदाकिनी गंगा के मूलस्वरूप से छेड़छाड़ न हो और अतिक्रमण के नाम पर मठ मंदिरों में किसी प्रकार की तोड़फोड़ न की जाये। इस संबंध में जिला प्रशासन को शीघ्र समुचित निर्देश देने की आवश्यकता है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button