मध्यप्रदेशविंध्यशहडोलहिंदी न्यूज

शहडोल में ASI को ट्रैक्टर से कुचलने वालों के घर हुए जमींदोज

Shahdol News: शहडोल में ASI को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन की ओर से हत्या के आरोपी रेत माफिया और ट्रैक्टर चालक के अवैध माकान में बुलडोजर चलाया गया है.

शहडोल में ASI को ट्रैक्टर से कुचलने वालों के घर हुए जमींदोज

टीम ने रेत माफिया सुरेंद्र सिंह और ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकरी मौजूद रहे. बता दें कि शनिवार रात ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. ASI मनीष ने अवैध रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका था, जिसके बाद उनकी हत्या हो गई.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button