Shahdol News: शहडोल में ASI को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन की ओर से हत्या के आरोपी रेत माफिया और ट्रैक्टर चालक के अवैध माकान में बुलडोजर चलाया गया है.
टीम ने रेत माफिया सुरेंद्र सिंह और ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकरी मौजूद रहे. बता दें कि शनिवार रात ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. ASI मनीष ने अवैध रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका था, जिसके बाद उनकी हत्या हो गई.
पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव।
Founder & Ceo - Satna Times