Satna News : मरीज को अस्पताल लेकर पहुचे परिजन को डॉक्टर ने जड़ा तमाचा,देखे वीडियो

सतना।।मामला है सतना जिले का जहाँ सतना जिले अस्पताल में इतनी अंधेरगर्दी मची हुई है कि आये दिन कुछ न कुछ नए कारनामे होते रहते है, इसलिए सतना जिला अस्पताल आये दिन चर्चे में बना रहता है वही ऐसा ही ताजा मामला कल रात का बताया जा रहा है।

जहाँ मरीज को कीड़ा काटने पर परिजन मैहर निवासी विजय कुमार प्रजापति जो अपने बहन के यहाँ सतना में रहते है ऑटो चलाते है अपने साथ मरीज को जिला अस्पताल सतना लाये परिजन आधे घण्टे तक इधर से उधर भटकते रहे उन्हें डॉक्टर साहब नजर नही आये डॉक्टर न मिलने पर परिजन विजय प्रजापति ने कहा यहाँ एक भी डॉक्टर नही है मरीज मरने वाला है तभी डॉक्टर साहब पहुचे और और पूछे कौन शोर मचा रहा है।

यह भी पढ़े – सीधी जिला अस्पताल में भयानक वाकया, डिलीवरी के दौरान शिशु का गला कटा, मौके पर ही मौत

और परिजन को जाकर एक तमाचा जड़ दिया।पीड़ित परिजन विजय कुमार ने बताया कि डॉक्टर का नाम अजीत कुमार सिंह करके कोई डॉक्टर साहब है।आधा घण्टे तक यह कारनामा चलता रहा फिर जाकर मरीज का इलाज हुआ।यह सभी आरोप परिजन विजय कुमार प्रजापति द्वारा लगाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here