MP NEWS : जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था से जिला प्रशासन नाखुश,जिला प्रशासन करेगा टीम गठित हर सप्ताह अचानक देगा दबिश
सिंगरौली ।। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं की मिल रही लगातार शिकायतों से जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नाखुश हैं। जिसको लेकर अब जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं लापरवाह चिकित्सकों तथा नर्सिंग ऑफीसर पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गया है।
दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर वहां के व्यवस्थाओं की पोल खुल ही जाती है। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में सारी व्यवस्थाएं होने के बावजूद चिकित्सकों एवं नर्सिंग ऑफीसरों की लापरवाही के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार मरीज व उनके परिजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी वहां फैली अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करते रहते हैं। जिस पर नकेल कसने के लिए अब जिला प्रशासन ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। वहीं जिला चिकित्सालय प्रबंधन के पास खुद का एम्बुलेंस वाहन नहीं है। जिससे अस्पताल प्रबंधन को भी डायल 108 एम्बुलेंस सेवा पर निर्भर रहना पड़ता है। यही कारण है कि कई बार जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीरें बीच-बीच में सामने आती रहती हैं। हालांकि इसको लेकर भी आज शनिवार को चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर से कुछ नेताओं एम्बुलेंस व्यवस्था कराये जाने की बात कही है।
मरीजों के साथ स्वास्थ्य सेवकों का बर्ताव ठीक नहीं
चिकित्सालय परिसर में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ कई बार यह देखने को मिला है कि जिला चिकित्सालय परिसर में उपचार के लिए आये हुए मरीज व उनके परिजनों से ईलाज के दौरान शालीनता का परिचय नहीं देते। जिसको लेकर कई बार चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं भर्ती मरीज के परिजनों के बीच तूतू-मैंमैं के साथ-साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। जिसके बाद पूरा मामला कहीं न कहीं जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक पहुंचता है। हालांकि इस दौरान ज्यादातर गलती भर्ती मरीज के परिजनों की ही मानी जाती है। लेकिन यह पूर्ण रूपेण सत्य नहीं होता है। कहीं न कहीं इस दौरान चिकित्सकों के भी शालीनता का परिचय न देना इसके पीछे का कारण होता है।
ओपीडी में समय से नहीं पहुंचते चिकित्सक
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में ओपीडी का समय सुबह 9.30 से 2 बजे तक एवं सायं को 5 से 6 बजे तक निर्धारित है। लेकिन कुछेक चिकित्सक अपनी मनमानी रवैये के कारण करीब 11 बजे के बाद चिकित्सालय पहुंचते हैं। इस दौरान दूर-दराज से आने वाले मरीज व उनके परिजनों को घण्टों चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार परिजन जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं और कलेक्टर सहित सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन ने भी लापरवाह चिकित्सकों को ओपीडी में समय से पहुंचने के लिए कई बार निर्देशित किया है। लेकिन चिकित्सक अपनी मनमानी रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं। लिहाजा जिला प्रशासन को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद शिकंजा कसने के लिए टीम गठित की जायेगी।
इनका कहना है
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर कहीं न कहीं से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। चिकित्सालय परिसर की व्यवस्थाओं एवं ओपीडी व्यवस्था को सुधारने के लिए टीम गठित की जायेगी। टीम में मौजूद अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करेंगे।
डीपी बर्मन,एडीएम सिंगरौली