होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बनेगा देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क, ₹20 करोड़ होंगे खर्च

टीकमगढ़, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ जिला जल्द ही देश के सबसे बड़े दिव्यांग पार्क के निर्माण का गवाह बनेगा। नगर ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

टीकमगढ़, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ जिला जल्द ही देश के सबसे बड़े दिव्यांग पार्क के निर्माण का गवाह बनेगा। नगर पालिका परिषद ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है और तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यह पार्क 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के अनुकूल सुविधाओं से युक्त होगा।

परियोजना की मुख्य बातें:

  • स्थान: टीकमगढ़ शहर में जिला न्यायालय के पीछे खाली पड़ी 6 एकड़ (लगभग 2,61,360 वर्गफीट) जमीन।
  • लागत अनुमान: पार्क निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • सुविधाएं: पार्क में सभी 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए अनुकूल सुविधाएं होंगी, जिनमें शामिल हैं:
    • ओपन जिम
    • लूडो, शतरंज
    • ब्रेल सुविधा
    • म्यूजिक थेरेपी
    • वाटर थेरेपी
    • स्मेल गार्डन (गंध उद्यान)
    • टच गार्डन (स्पर्श उद्यान)
मध्य प्रदेश के इस जिले में बनेगा देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क
टीकमगढ़ में जिला न्यायालय के पास स्थित वह जमीन जहां देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनाया जाएगा

सामाजिक न्याय मंत्री की पहल:

क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ में देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनाने की बात कही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और नगरीय निकाय इस कार्य में तेजी से जुट गए हैं।

कार्यप्रणाली और प्रगति:

  • नगर पालिका परिषद ने जमीन आरक्षित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।
  • पार्क निर्माण के लिए डीपीआर (DPR), ड्राइंग-डिजाइन बनाने हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति के लिए टेंडर लगा दिया गया है।
  • उपयंत्री अजय कुमार दीक्षित के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी
  • पूर्व सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि जमीन चिह्नित करने को लेकर असमंजस खत्म हो गया है और इसी सप्ताह शासन स्तर पर फाइल आगे बढ़ा  दी जाएगी।

नागपुर का रिकॉर्ड टूटेगा:

सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि वर्तमान में देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क नागपुर में है, जो 90,000 वर्गफीट में फैला है। टीकमगढ़ का यह नया पार्क 6 एकड़ के बड़े क्षेत्रफल और अधिक सुविधाओं के साथ नागपुर के रिकॉर्ड को तोड़ देगा और देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बन जाएगा।

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें