Singrauli News : बकायेदार के मकान में तहसीलदार के देख-रेख में बैंक ने जड़ा ताला, डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक का है बकाया ऋण
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230208-WA0027-780x470.jpg)
SINGRAULI NEWS, सिंगरौली ।। कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी स्थित कृष्णा भवन में तहसीलदार व बैंक के अधिकारी सहित पुलिस बल के पहुंचते ही हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गयी।इस दौरान प्रशासनिक अमले को वहां पहुंचा देख आस-पास के लोग हक्के-बक्के रह गये। जब प्रशासन की मौजूदगी में बैंक कर्मी घर खाली करा ताला जडऩे लगे तब लोग इस बात को समझ पाये कि लोन न चुकाने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230208-WA0027-1024x478.jpg)
वहीं परिवार के साथ बकायेदार ने कलेक्टर के यहां पहुंच अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने सात दिन के लिए मोहलत दे दिया है। दरअसल जिला मुख्यालय बलियरी में कृष्णा वेइंग सिस्टम के प्रोपाइटर मनोज कुमार सोनी पिता मंगला प्रसाद सोनी, मंगला प्रसाद सोनी पिता रामकिशुन सोनी, श्यामा देवी पत्नी मंगला प्रसाद सोनी ने एक बैंक से 1 करोड़ 50 लाख का लोन कारोबार शुरू करने के लिए 2016-17 में लिया गया था। लेकिन लोन न चुकाये जाने पर बैंक के द्वारा कलेक्टर कोर्ट में पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को न्यायालय तहसील द्वारा ऋण नहीं चुकाने पर बकाया राशि ब्याज सहित 15430570 रूपये बंधक रखी गयी थी। जिसके एवज में भूमि पर स्थित भवन एवं अन्य संपूर्ण परिसम्पत्तियों सहित आवेदक बैंक के प्राधिकृत अधिकारी को भौतिक आधिपत्य दिलाये जाने का आदेश पारित करते हुए तहसीलदार सिंगरौली नगर को अधिपत्य दिलाये जाने हेतु आदेशित किया गया था।
यह भी पढ़े – Satna News: सरकारी स्कूलों में अब हाईफाई एजुकेशन, स्मार्ट क्लास शुरू होने से बच्चे भी खुश
संबंधित बैंक को अधिपत्य दिलाये जाने के लिए आज बुधवार 8 फरवरी को तिथि सुनिश्चित की गयी थी। जिस पर बैंक व प्रशासन की टीम पहुंचकर घर में मौजूद परिवारजनों को बाहर करते हुए घर में ताला जड़ सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रमेश कोल सहित बैंक के अधिकारी, कर्मचारी सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।