Satna Times : सेल्फी का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी होता जा रहा है कि वो फोटो के लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा देते हैं. ऐसा ही एक मामला सतना रेलवे स्टेशन से सामने आया है।
Satna Times : सतना रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की छत पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा 17 वर्षीय बच्चा हाई वोल्टेज की चपेट में आया। हादसे में युवक बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में उसे सतना जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े – प्रतिशोध की आग में पड़ोसी बना शैतान,मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर जंगल में फेंका शव
Satna Times : बताया गया कि सोहावल बस्ती का रहने वाला जागेंद्र बुनकर रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तों के साथ आया। इस दौरान सभी सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेते वक्त जागेंद्र के मन में मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेना का आइडिया आया। जैसे ही वो मालगाड़ी के कंटेनर पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा तो हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से वो बुरी तरीके से झुलस गया।
यह भी पढ़े – Satna : मूकबधिर युवती हुई बलात्कार का शिकार, महाराष्ट्र नासिक से बलात्कार के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा
Satna Times : आपको बता दें कि पूर्व में भी सेल्फी के चक्कर में यहां कुछ युवकों की जान जा चुकी हैं। यही नहीं सेल्फी और सोशल मीडिया में पोस्ट डालने के सौखीन किस तरह रेलवे स्टेशन के इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में आकर फोटोग्राफी करते हैं। इसका भी प्रमाण सहित पूर्व में खबरें चलाई हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रबंधन भी इन लोगों को बेरोकटोक इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में आने से नहीं रोक रहा। यही वजह है कि एक युवक प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और अपनी सेल्फी लेने के चक्कर में गंभीर घायल हुआ है।