सोशल मीडिया पर छाया Kajal Agarwal का एक्शन अवतार, देखें वायरल वीडियो

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। मैं पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद वह अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा पलों को इंजॉय कर रही हैं। मां बनने की खुशी को फील करने के साथ वह अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी में भी जुट गई हैं। ई फिल्म में वह एक्शन अवतार में दिखाई देने वाली है जिसके लिए तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है।

काजल अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर काजल अग्रवाल ने खुद ही यह वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह मार्शल आर्ट और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लेती दिखाई दे रही हैं। प्रेगनेंसी के सिर्फ 4 महीने बाद ही एक्ट्रेस को इस तरह से एक्शन मोड में देख कर फैंस बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े – पुलिस की मनाही के बावजूद पुरुषोत्तमानंद महाराज समाधि लेने उतरे गड्डे में
एक्ट्रेस का पावर पैक परफॉर्मेंस सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतता दिखाई दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने कैप्शन में इस मार्शल आर्ट और तलवारबाजी कला के बारे में डिटेल्स भी बताई है और अपने मास्टर को सिखाने के लिए धन्यवाद भी दिया है।
यह भी पढ़े – Jabalpur : लेखा शाखा में पदस्थ पंचायत सहायक विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
शेयर करने के बाद ही यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लाइक करने के साथ लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। बता दें कि काजल अग्रवाल यह जबरदस्त तैयारी अपनी आने वाली फिल्म इंडियन 2 के लिए कर रही हैं। इस फिल्म में वो कमल हासन के साथ दिखाई देने वाली हैं। लेकिन फिल्म से पहले ही उनका अवतार दर्शकों का दिल जीत चुका है।