नई दिल्ली में सीधी-सिंगरौली सड़क की आयोजित हुई समीक्षा बैठक, गडकरी ने कहा निर्माणाधीन एनएच-39 के कार्यों का निरंतर करें स्थल का निरीक्षण

सिंगरौली ।। निर्धारित समय सीमा में निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 का निर्माण कार्य एजेंसी पूर्ण करे। संबंधित अधिकारी निरंतर कार्य स्थल का निरीक्षण करें। उक्त बातें केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में सीधी-सिंगरौली सड़क मार्ग की समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिये। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया है। इस दौरान सीधी सांसद रीती पाठक की विशेष मौजूदगी रही है।

मंगलवार को नितिन गड़करी की अध्यक्षता में तथा सीधी सांसद रीती पाठक की विशेष मौजूदगी में सीधी-सिंगरौली सड़क की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीधी सांसद ने वास्तविक स्थिति से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। जिस पर निर्माण एजेंसी को श्री गडकरी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि विगत भोपाल व सिंगरौली में हुए बैठक में निर्धारित की गई समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करें। श्री गडकरी ने निर्माण एजेंसी को कहा कि आपकी समस्त तकनीकी समस्याएं सांसद श्रीमती पाठक के आग्रह पर निराकृत कर दी गई हैं। अब आपको युद्ध स्तर पर निर्माण करने की आवश्यकता है, इसलिए आप शीघ्र कार्य में तीव्रता लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। श्री गडकरी ने मंत्रालय व एमपीआरडीसी के अधिकारियों को भी स्थल पर जाकर सतत् निगरानी करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें – Singrauli : मण्डी पार्किंग में कार,जीप खड़ा करने पर अदा करना होगा रोजाना 50 रूपये
सीधी सांसद ने सीधी, सिंगरौली सड़क की गतिविधियों और तकनीकी समस्याओं को निराकृत करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से सांसद गोमती साईं, मंत्रालय के महानिदेशक रवि प्रसाद, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप लाल, मुख्य अभियंता एमपीआरडीसी आशुतोष मिश्रा सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।