MP SATNA NEWS : आज भी नसीब नही हुआ ग्रामीणों को पीने का जल,इतने किलोमीटर दूर से लाते है पानी,ग्रहमंत्री ने उपचुनाव दौरान कही थी ये बात..

SATNA NEWS सतना।।दरअसल मामला सतना जिले के रैगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरवा का है, जहा खारा पानी होने की वजह से 5 किलोमीटर दूर पीने के पानी को लेने जाने को मजबूर है पुरवा के ग्रामीण। पीने के पानी की समस्या को लेकर विगत रैगांव विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी पुरवा पंचायत के द्वारा किया गया था जिसको लेकर रैगांव उपचुनाव में सतना आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा अपनी गारंटी लेते हुए कहा गया था कि आचार संहिता खत्म होते ही पुरवा पंचायत में नल जल योजना का कार्य शुरू हो जाएगा। अगर कार्य शुरु ना हो तो मुझे गाली देना पार्टी को गाली देने की बात कही थी।

आपको बता दें कि आचार संहिता खत्म हुए कई महीने हो गए लेकिन पुरवा वासियों की पीने के पानी की परेशानी ज्यों की त्यों बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्या राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( hone minister narottam mishra ) ने पुरवा वासियों को झूठा आश्वासन देकर हमारा चुनाव बहिष्कार का आंदोलन खत्म करवाया था।
जिसको लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। पुरवा गांव के ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू करने की मांग की है। जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का कार्य शुरू ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है।
पेयजल समस्या को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
रैगांव उपचुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ( mla kalpana verma ) द्वारा पुरवा गांव के ग्रामीणों को पेयजल समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेस (congress ) की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ( hath se hath jodo yatra ) के दौरान विधायक कल्पना वर्मा को पुनः ज्ञापन सौंपकर जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराने एवं मीठा पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
कई वर्षों से बनी हुई है पेयजल समस्या
बता दें कि सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा में विगत कई वर्षों से पेयजल समस्या बनी हुई है, कई बार अधिकारियों एवं नेताओं को ज्ञापन भी सौंपा गया है लेकिन ग्रामीणों को झूठे आश्वासन एवं जुमले वादों के चलते कुछ नहीं मिला।
पीने का पानी लाने 5 किलोमीटर दूर तक जाते हैं ग्रामीण
बता दें कि ग्राम पंचायत पुरवा में पानी ( water) की समस्या इस कदर बड़ी है जिसका अंदाजा आप 5 किलोमीटर दूर तक पीने के पानी लेने के लिये जाने वाले व्यक्तियों से लगा सकते हैं, लेकिन इस समस्या का दर्द केवल पुरवा वासी ही समझ सकते हैं। आज तक ग्रामीणों को झूठे आश्वासन एवं वादों के अलावा मीठा पानी नसीब नहीं हुआ।
पीएचई विभाग ने झाड़ा पल्ला
जब इस मामले को लेकर पीएचई विभाग (phe) के कार्यपालन यंत्री से बात की गई तो उनका साफ तौर पर यह कहना था कि ना तो किसी जनप्रतिनिधि द्वारा उनको पत्र प्राप्त हुआ है और ना ही किसी अधिकारी द्वारा उन्हें कोई आदेश हुआ है। अब इस तरह के बयान पर खुलेआम भाजपा सरकार एवं जनप्रतिनिधि पर सवालिया निशान भी खड़े कर रहा है।
इनका कहना है
1) युवा पत्रकार अनमोल मिश्रा का कहना है कि ग्राम पंचायत पुरवा की पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों एवं नेताओं के झूठे वादे ही मिले हैं, पेयजल समस्या के निराकरण के नाम पर केवल जनता को ठेंगा दिखाया गया है, लेकिन आज तक पेयजल समस्या का निराकरण नहीं किया गया।
युवा पत्रकार अनमोल मिश्रा
2) ग्राम पंचायत पुरवा के सरपंच पवन सिंह मोनू का कहना है कि हमने आज ज्ञापन के माध्यम से अपनी पेयजल समस्या को रखा है, और हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का निराकरण हो अगर निराकरण नहीं होता है तो आगे चलकर हम उग्र प्रदर्शन भी करेंगे।
पवन सिंह सरपंच ग्राम पंचायत पुरवा
3) युवा समाजसेवी तरुणेंद्र मिश्रा का कहना है कि हर बार हमें झूठा आश्वासन ही दिया गया है, हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया, जिसको लेकर हम आगे आने वाले चुनाव में इसका परिणाम बताएंगे।
समाजसेवी तरुणेंद्र मिश्रा
4) वहीं ग्रामवासियों की मांग को जायज ठहराते हुए विपक्ष के विधायक ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राज्य सरकार के गृह मंत्री ने यहां घोषणा की थी तो अब तक और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह काम पूरा क्यों नहीं हुआ। इस मामले में रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा का कहना है कि नल-जल योजना के लिए की गई घोषणा मात्र चुनावी दिखावा था लेकिन जब इस क्षेत्र में भाजपा नहीं जीत पाई तो काम में भी लेट-लतीफी कराई जा रही है, वही विधायक कल्पना वर्मा का कहना है कि मेरे द्वारा पूर्व में पत्र लिखे जा चुके हैं एवं मैं पुनः दूसरा पत्र लिखकर पानी की टंकी का निर्माण कराने को लेकर एवं मीठा पानी ग्रामीणों तक पहुँचाने का प्रयास करुँगी, और समस्या का निराकरण ना होने पर मैं ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन भी करूंगी।
कल्पना वर्मा कांग्रेस विधायक रैगांव