मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

शराबियो का आतंक : बैल खरीदकर घर जा रहे किसान को रास्ते में शराबियो ने शराब पिलाकर की मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत,मुख्य आरोपी के एक अन्य आरोपी गिरफ्तार,दो की तलाश जारी

सतना।।बैल खरीदकर वापस लौट रहे किसान को रास्ते में मिले साथी द्वारा पहले शराब पिलाई गई।और बाद में अपने सहयोगियों के साथ जमकर मारपीट करने के बाद अपने घर के पिछवाड़े में फेंक दिया गया।किसान के घर न पहुंचने पर पुत्र सहित पारिवारिक जनों द्वारा तलास कर इलाज के लिए लेकर जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई।

पूरा मामला सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्रांतर गत ग्राम भठवा का है। बीते 16 अक्तूबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरवार मझ्गंवा निवासी भारत खैरवार किसानी के लिए बैल खरीदने ग्राम भठवा निवासी लल्लन सिंह के घर गया था।पूर्व में तय हो चुकी बैलों की कीमत लल्लन सिंह को देकर भारत खैरवार बैलों को लेकर अपने घर को जाने के लिए निकल पड़ा।रास्ते में ग्राम भठवा निवासी बिहारी सिंह के द्वारा भारत खैरवार को रोक लिया गया।

यह भी पढ़े – विवादित बयान को लेकर हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी ने जलाया मंत्री बिसाहुलाल का पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे,उठायी इस्तीफे की मांग

और रात्रि में जमकर शराब पीने पिलाने के बाद बिहारी सिंह गौंड और उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा भारत के साथ जमकर मारपीट करने के बाद उसे मरा हुआ समझकर अपने घर के पिछवाड़े में फेंक दिया गया।इधर जब शाम होने के बाद भी भारत खैरवार अपने घर नही पहुंचा।तब उसके पुत्र राकेश अपने पारिवारिक जनों को लेकर अपने पिता को खोजने निकला।और बिहारी के घर पहुंचा।लेकिन रात्रि में बिहारी सिंह द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़े – Singrauli News : डिवाइडर से टकराई स्कूली बस, तीन मासूम छात्राएं घायल, एक कि हालात नाजुक

सुबह होने के बाद मृतक भारत के पुत्र राकेश द्वारा पुलिस को सूचना देकर पुनः बिहारी के पास जाकर पिता के बारे में पूछताछ की गई,जिस पर बिहारी सिंह द्वारा कहा गया कि तुम्हारा बाप मेरे घर के पिछवाड़े में पड़ा हुआ है।जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में पुलिस और पारिवारिक जनों द्वारा मरणासन्न भारत खैरवार को इलाज हेतु सीएचसी मझगंवा ले जाया गया।लेकिन स्थित गंभीर देखकर उसे सतना रेफर कर दिया गया।सतना जिला चिकित्सालय में भी हालत बेहद गंभीर दिखाई पड़ने पर भारत खैरवार को इलाज हेतु जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े – Satna News : 19 लाख 63 हजार रुपये मूल्य के खाद्यान्न का हेराफेरी करने वाले दुकान विक्रेता के विरुद्ध दर्ज हुई FIR

और जबलपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।जिसके बाद पारिवारिक शव को मझगंवा लेकर पहुंचे।जहां शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया।इस दौरान मौजूद एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।शेष दो की तलास की जा रही है।शव का पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टर पुष्पराज सिंह ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कारणों का खुलासा हो पाएगा।मृतक के पुत्र द्वारा शासन से न्याय की गुहार लगाई गई है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button