people were very angry

  • Singrauli News :अपने पति को खाना देने पैदल जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, लोगों में भारी आक्रोश

    Singrauli News :कोतवाली बैढ़न के माजन मोड़ में अपने पति को खाना पहुंचाने पैदल जा रही एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार देने से हाथ कुचल गया है। इस घटना से लोगों में भारी नाराजगी भी दिखी है।दरअसल हुआ यूॅ था कि ग्राम कचनी निवासी शालूदेवी साकेत उम्र 32 वर्ष अपने पति दयाराम साकेत को माजन मोड़ स्थित राहुल ट्रांसपोर्ट में आज दिन बुधवार की सुबह करीब 11 बजे टीफिन लेकर पहुंचाने जा रही थी।

    अपने पति को खाना देने पैदल जा रही महिला को ट्रक ने मारा टक्करमाजन मोड़ की घटना, लोगों में भारी आक्रोश
    Photo credit by Google

    तभी माजन मोड़ यादव होटल के सामने ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 4619 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुये टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान नो-इन्ट्री थी और एक यातायात कर्मी उक्त ट्रक चालक से कुछ गुपचुप बाते कर रहा था।



    इसके बाद ही यह घटना हुई। गंभीर अवस्था में महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुये लापरवाह चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की है।

Back to top button