PANDIT GANESH PRASAD MISHRA

  • पेंशनर्स महानुभाव समाज का वह वर्ग हैं, जिनमें अतीत का अनुभव, वर्तमान की दशा और भविष्य की दिशा समाहित है: डॉ. राकेश मिश्र

    सतना,मध्यप्रदेश।। बुजुर्गों का सम्मान करना भारतीय परंपरा है। इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि बुजुर्गों की सेवा करने से आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि होती है। इनसे हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। हमारे देश में सर्वाधिक युवा हैं | बुजुर्गों से ये मार्गदर्शन लेते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। वैसे शहरीकरण के विस्तार व आधुनिक जीवन प्रणाली में अकेलेपन को दूर करने के लिए भले ही वृद्धाश्रम की परिकल्पना होने लगी है, लेकिन इससे बुजुर्गों की अहमियत कम नहीं होती | ये विचार शासकीय ‘पेंशनर्स दिवस समारोह’ के दौरान पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने व्यक्त किए।

    Image credit by social media

    डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि बुजुर्ग अनुभव और मार्गदर्शन के वटवृक्ष हैं | भारतीय संस्कृति में गृहस्थ के बाद वानप्रस्थ आश्रम को मानते थे। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा। मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि आज संपूर्ण भारत में शासकीय पेंशनर्स ‘पेंशनर्स दिवस समारोह’ मनाया जाता है।

    इसे भी पढे – Satna :नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन सम्पन्न, हरिओम ने कहा – लोकतंत्र में संख्या बल को दिया जाता है महत्व

    आज भारत पेंशनर्स समाज जिला सतना इस वर्ष अपना 44 वां स्थापना समारोह मना रहा है. सबसे प्रसन्नता की बात यह है कि प्रति वर्ष 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सदस्यों को ‘पेंशनर्स रत्न’ से विभूषित किया जाता है | इस वर्ष भी यह सम्मान दिया जाएगा | इस तरह के आयोजनों से जहां आपकी ऊर्जा बढ़ती है, वहीं समाज को सीखने और समझने का अवसर मिलता हैं.

    इसे भी पढ़े – MP News :मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी बने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष!

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुजुर्गों को सम्मान और सुरक्षा देने को लेकर संवेदनशील

    सतना जिले के पेंशनर्स को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि समाज के इस अति महत्वपूर्ण वर्ग की ओर सरकार का ध्यान आजादी के पांच दशक बाद तब गया था, जब केंद्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी और राष्ट्रीय वृद्ध नीति 1999 में बनी | वर्तमान भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुजुर्गों को सम्मान और सुरक्षा देने को लेकर संवेदनशील हैं।

    Image credit by social media

    मोदी सरकार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जरूरतमंद बुजुर्गों को सहारा लेकर चलने के लिए बांस की छड़ी, बैसाखी, वॉकर के अलावा कान की मशीन जैसे उपयोगी उपकरण उपलब्ध कराए | साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, कृत्रिम दांत और चश्मा भी इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो सकें।

    इसे भी पढे – सतना को दिलाई गिनीज और एशिया बुक रिकॉर्ड में अनुराग ने पहचान

    सरकार के साथ ही पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध

    डॉ. मिश्र ने पेंशनर्स बुजुर्गों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने लंबे समय तक देश, राज्य और समाज की सेवा की है, आपके पास अनुभवों का भंडार है | आप समाज के वे वर्ग हैं, जिनमें अतीत का अनुभव, वर्तमान की दशा और भविष्य की दिशा समाहित है. आप समाज के लिए पथ प्रदर्शक हैं, नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

    Image credit by social media

    मोदी सरकार ने इस साल केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 46 प्रतिशत कर दिया है | पेंशनर कल्याण विभाग में पेंशनर शिकायत निवारण तंत्र को सशक्त बनाया गया है ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। मध्य प्रदेश सरकार ने भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी की है और इनकी बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।उन्होंने कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सतना जिले में अनेक समाजसेवा के कार्य कर रहा है और इस क्रम में न्यास बुजुर्गों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए कई आवश्यक कैम्प आयोजित करता है और बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

  • Satna News : पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

    SATNA NEWS सतना।।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित वेंकटेश मंदिर में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भव्य शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चतुर्वेदी पालन स्पीकर नगर निगम सतना एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा न्यास की प्रमुख मनीषा सिंह की गरिमामई उपस्थिति में हुआ।(SATNA TIMES का ऐप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे)  स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन ने कहा कि जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा किया जा रहा है जिसके माध्यम से युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। आने वाले समय में उन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में उन्हें यह स्थान दिलाना है।

    सेवा न्यास की महिला प्रमुख मनीषा सिंह ने कहा कि सेवा न्यास के मार्गदर्शक परम पूज्य दादाजी के सपनों को साकार करने के लिए हम सब दद्दा जी की प्रेरणा से हमेशा से ही ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करते रहे।कार्यकर्ता दिन रात एक करके उनके बताए गए मार्ग पर चल रहे हैं और उनके सपनों को साकार कर रहे हैं।रवि द्विवेदी ने बताया है कि सतना जिले की बीस ग्रामीण टीमों के 240 खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपने कौशल का परिचय देंगे। शनिवार एवं रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में श्री वेंकटेश क्लब और पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सभी महानुभावों को मनोबल बढ़ाने हेतु आमंत्रित किया है । ज्ञातव्य हो कि पिछले साल भी पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सौजन्य से आयोजित यह जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट हो रहा है।आज इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों को अवसर मिलेंगे।

    यह भी पढ़े – Satna News : डॉक्टर रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोरवारा में बड़ी धूम धाम से मनाई गई संत की गाडगे जयंती

    श्री व्यंकटेश क्लब द्वारा निशुल्क वॉलीबाल का प्रशिक्षण दिया जाता है

    इस वर्ष 2 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में व 3 खिलाडी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं तैयारी का जायजा लेने न्यास की टीम निरंतर मैदान पर जाकर बारीकी से विचार कर रही है।पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सभी महानुभावों से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें ।

    इनकी रही उपस्थिति

    सेवा न्यास के अजय मिश्र, बलराम गुप्ता, गोपाल मधु बालमिक, नितिन मिश्रा, प्रीती त्रिपाठी, सीलम सैनी, अतुल सिंह, आनंद नारायण शुक्ला, बाबूलाल पांडेय, अजय द्विवेदी, लालन सिंह, आशीष तिवारी एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

  • SATNA TIMES: पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्मदिवस पर बगहा में वृक्षारोपण

    सतना ।।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा चलाये जा रहे अपना सपना हरा भरा सतना अभियान के तत्वावधान में आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र दिल्ली से ऑनलाइन वर्चुअल जुड़कर वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। न्यास द्वारा पूर्व में लगाए गए वृक्षों की देखभाल के लिए न्यास कार्यकर्ताओं से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

    इस अवसर पर कामता पांडे ने कहा कि वृक्ष है तो कल है। हमें जहां भी खाली स्थान दिखे वहां वृक्षारोपण करना चाहिए। जिससे कि वातावरण शुद्ध हो सके।विजय तिवारी ने कहा कि आज हम लोगों ने पीपल का वृक्षारोपण किया है। उन्होंने आगे कहा कि वनस्पतियों में पीपल का वृक्ष ही एक ऐसा वृक्ष है जो कि सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि अधिक से अधिक पीपल के पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। पीपल में सभी देवी देवताओं का वास भी होता है।
    बालकृष्ण शुक्ला बेटा ने कहा कि वृक्ष हमारा जीवन है। वृक्ष लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है उनकी रक्षा करना, उनका पालन पोषण करना।न्यास के संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी ने कहा कि हरा-भरा सतना लक्ष्य है अपना के माध्यम से हमारा लक्ष्य है की पूरे शहर को हम एक व्यवस्थित तरीके से वृक्षारोपण करके हरा भरा करें।सेवा कार्यों हेतु सेवा न्यास की वेबसाइट पर पंजीकरण प्रारंभ पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने सतना ज़िला वासियों से सेवा कार्यों से जुड़ने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वेबसाइट http://www.gpmsevanyas.org पर जाकर आम कार्यकर्ताओं से अपना पंजीयन करने का अनुरोध किया। रंजन त्रिपाठी ने बताया कि सेवा कार्यों हेतु सेवा न्यास से जुड़ें शीर्षक पर जाकर थोड़ी जानकारी देकर हम कार्यकर्ता बन सकते हैं। सभी सेवा देने वालों का परिचय विवरण मुद्रित कर अपने पास रख सकते हैं।न्यास की सक्रिय सदस्य एवं महिला स्वच्छता अभियान प्रमुख मनीषा सिंह ने कहा कि न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक गली मोहल्ले में स्थित पार्कों में, मुक्तिधाम में व शैक्षणिक संस्थाओं में, खुली जगह मैदान में हमारी टीम द्वारा हरा भरा सतना लक्ष्य अपना के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य अनवरत जारी है और आगे भी चलता रहेगा।न्यास की सदस्य संध्या उरमलिया ने कहा कि आज हम सब ने बगहा मुक्तिधाम में उपस्थित होकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्म दिवस पर तीन पौधों का रोपण किया है ।हमें भी अपने बच्चों के जन्म दिवस पर पौधारोपण करना चाहिए जिससे कि वायुमंडल शुद्ध हो सके।उपस्थित जन समुदाय को अपने घरों के आसपास व अपने जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया गया।इनकी रही उपस्थिति आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से न्यास के संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी, मनीषा सिंह, कामता पांडे, विजय तिवारी, बालकृष्ण शुक्ला बेटा, संध्या उरमलिया, अरविंद सिंह पप्पू, राकेश प्रताप सिंह, नीलम गुप्ता, रश्मि सैनी, सीलम सैनी, संजीता सैनी, प्रिया त्रिपाठी, माधवी विश्वकर्मा, ऊषा कृष्णा , दीपक खरे, प्रशांत पयासी, संतोष कुमार गर्ग, डॉ ललित सिंह केवट, अफसर सकारिया, राज किशोर सेन, संतोष सेन, बृजेश सिंह, रवि द्विवेदी, लवकुश सिंह बघेल, शिवम बढोलिया,शीललू यादव, न्यास के प्रचार प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों की तादात में पर्यावरण प्रेमी स्थानीय जन समुदाय उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Back to top button