मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

शीतलहर के सितम से कांपी ऊर्जाधानी

सिंगरौली।। दिसम्बर महीने के प्रथम सप्ताह में ही ठण्ड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। माघ शुक्ल पक्ष के महीने में कड़ाके की ठण्ड से ऊर्जाधानी कांप उठा है। आज गुरुवार की
दोपहर से ही शीतलहर के सितम ने सबको झकझोर दिया है। आज ठण्ड से कांप रहीं गायें भी अलाव के पास पहुंच गयीं। वहां मौजूद लोगों ने गायों को भी अलाव तापने से नहीं रोका।दरअसल दिसम्बर महीने के प्रथम तिथि से ही ठण्ड अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। तीन दिन से लगातार पारा नीचे गिरता जा रहा है। आज बुधवार की सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक करीब 20 से 25 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवायें चल रही थीं।दोपहर बाद हवाओं के वेग में कुछ कमी आयी। शाम ढलते-ढलते सर्द हवाओं की रफ्तार 14 किमी प्रतिघण्टे पर हो गयी है। शीतलहर के चलने से जिले का तापमान लुढ़ककर अधिकतम 12 एवं न्यूनतम 7 डिग्री तक पहुंच गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में यह पारा और लुढ़केगा। हवाओं के चलने से नमी 74 प्रतिशत हो गयी है। शीतलहर के सितम का व्यापक प्रभाव पहाड़ी व ग्रामीण अंचलों में दिखाई दे रहा है। बगदरा, चितरंगी, देवसर, सरई, माड़ा इलाके में कड़ाके की ठण्ड पडऩा शुरू हो गयी है। लोगबाग शाम ढलते ही गर्म कपड़ों व आग का सहारा लेने के लिए विवश हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी आगामी दिनों में शीतलहर का टार्चर चलता रहेगा। आलम यह था कि आज मवेशियों को भी कड़ाके के ठण्ड का एहसास हुआ। बैढऩ शहर में जगह-जगह जल रहे अलाव को देख मवेशी गाय भी वहां पहुंच अलाव के सामने खड़ी हो गयीं। वहां पर मौजूद लोगों ने गायों को भी अलाव तापने के लिए जगह दे दिया। यह नजारा बैढऩ के अम्बेडकर चौक का है। जहां कुछ गायें अलाव ताप रही हैं।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button