NEWS

  • गौसेवा के जुनून नें दिलाई पहचान और सम्मान : ऐरा प्रथा को समाप्त कर रोहणी बनें 20 हजार प्रतिमाह के आत्मनिर्भर किसान

    SATNA NEWS सतना।। सहिजना कोठार ग्राम पंचायत मतरीपतोरा के किसान रोहणी त्रिपाठी बताते हैं कि जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित मासिक बैठकों में ‘‘आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश’’ के तहत विभिन्न विषयांं पर प्रशिक्षण दिया जाता था। उसी प्रशिक्षण के दौरान कृषि विषय पर जब चर्चा हो रही थी तब ऐरा प्रथा जो मेरे लिये सामान्य बात थी मुझे बड़ी समस्या के रूप में दिखनें लगी। मैनें उसी दिन ठान लिया कि मैं अपनें प्रस्फुटन समिति के माध्यम से अपनें गांव से इस प्रथा को दूर करूंगा। इन्हीं समस्याओं का सामना करते हुये ग्राम विकास प्रस्फुटन समति, के अध्यक्ष रोहणी प्रसाद त्रिपाठी द्वारा इस चुनौती को अपनें जीवन का मिशन बनाकर प्रयास करना प्रारंभ किया गया।

    रोहिणी त्रिपाठी ने अपनें सभी प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और सबसे पहले सर्वे का काम प्रारंभ किया। अपनें गांव के सर्वे के उपरांत टीम द्वारा 275 पशुओं को चिन्हित किया गया, जिनके मालिकों द्वारा उन्हें निराश्रित किया जा चुका है। टीम नें सभी निराश्रित पशुओं को चिन्हित करनें एवं उन्हें हाइवे में दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से सबसे पहले सभी पशुओं के सींग पर रेडियम की पट्टी चिपकानें का कार्य किया। जिससे हाइवे के वाहनों को उनकी चमकती हुई सींग दूर से ही दिख जाये और वाहन दुर्घटना होनें से बच जाये। साथ ही बेजुबान पशु वाहन की चपेट में आनें से बच सकें।

    यह भी पढ़े – MP NEWS : पीएम आवास योजना में जीआरएस ने किया फर्जीवाड़ा,पूर्व जीआरएस का कारनामा आया सामने,जाने मामला


       रोहणी अपनें अनुभवों को बताते हुये कहा कि प्रस्फुटन समिति के माध्यम से हम अपनें गांव के प्रत्येक घर में टोली बनाकर सम्पर्क करते थे और प्रत्येक घर को ऐरा के दुष्प्रभाव के बारे में बताते बहुत से लोग हमारी बातों को समझते और बहुत से लोग मजाक में टाल कर हमारी हंसी उड़ाते और व्यंग में कहते कि तुम्हे इतना दर्द हो रहा तो अपनें घर सबको ले जाओ हम तुमको अपनें पशु दान में दिये दे रहे। यही बात मेरे दिल में घर कर गई और उसी दिन मैनें प्रण लिया कि अपनें गांव के सभी ऐरा पशुओं का सेवक बनूंगा। मैनें व्यंग में कही बात को आधार बनाकर मैनें गौशाला निर्माण का फैसला किया। इस कार्य में जन अभियान परिषद नें मेरा मार्गदर्शन करते हुये मेरी बहुत मदद की। स्थानीय प्रशासन से समन्वयक कराकर मुझे गौशाला के लिये मदद करायी। मेरी संस्था को प्रस्फुटन से बटईयाबाबा गौ शाला समिति के रूप में पंजीकृत कराकर शासकीय योजनाओं से जोड़ दिया। हमारी प्रस्फुटन समिति सामाजिक संस्था के रूप में गौशाला का सफल संचालन कर रही है। गौशाला में 327 पशु आज भी हैं। बहुत सी ऐसी गायें जो पहले दूध नही देती थी वो उचित भरण पोषण से दुधारू बन गयी। गौशाला में प्रतिदिन एक हजार रूपये का दूध उत्पादित होनें लगा। जिससे हमारी समिति को एक आर्थिक आधार मिला और हम सभी की सेवा का प्रतिफल गौमाता से मिला कि गौशाला के माध्यम से हमारी समिति के 5 लोगों को स्वरोजगार मिल सका। रोहणी जैसे नवयुवक समाज के समक्ष एक मिसाल बनकर उभरें है। स्वप्रेरणा और सेवाभाव ने सामाजिक बदलाव के वाहक बनकर उभरे हैं। जिनके गौसेवा संकल्प से ऐरा जैसी कुप्रथा का निराकरण हो सका।

  • Singrauli News : वन आरक्षक के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,चोर पहुंचा जेल

    SINGRAULI NEWS सिंगरौली।।, गढ़वा थाना पुलिस ने 29 जनवरी को एक वन आरक्षक के घर हुई लाखों रूपये की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को रामलल्लू सिंह गोंड़ निवासी केकरांव ने इस बात की शिकायत की थी कि उसके घर में देर रात लाखों रूपये का सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, अंगूठी, छागल सहित बर्तन चोरी हो गये हैं।

    जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गयी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की उक्त घटना को अंजाम देने वाला कमलेश बसोर पिता हरीलाल बसोर उम्र 41 वर्ष निवासी रेहड़ा के द्वारा की गयी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। उक्त मामले के खुलासा करने में गढ़वा टीआई आरपी रावत, एसआई सूरज सिंह, आरडी बंसल, बीएल बंसल, एएसआई रमेश कोल, आरक्षक अरविन्द, रमेश सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

  • MP NEWS : पीएम आवास योजना में जीआरएस ने किया फर्जीवाड़ा,पूर्व जीआरएस का कारनामा आया सामने,जाने मामला

    MP SINGRAULI NEWS सिंगरौली ।। चितरंगी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीछी में पूर्व में पदस्थ रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। लगातार डेढ़ साल से हो रही शिकायतों के बाद जिला पंचायत का अमला जागा है। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में दो बार पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला का मुद्दा उठा और इसकी शिकायत भी हुई। अंतत: मजबूर होकर जिला पंचायत के द्वारा तत्कालीन बीछी पंचायत के रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के लिए कहा है।


    दरअसल जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत बीछी में तत्कालीन रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह पर प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किये जाने की शिकायत कलेक्टर के यहां 23 नवम्बर 2021 को की गयी थी। शिकायत में जीआरएस पर प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता और लाखों रूपये फर्जीवाड़ा कर दूसरे पंचायत के ग्रामीणों के खाते में राशि का भुगतान करा देने सहित कई तरह की शिकायतें की गयी थीं। यहां तक की 2016 में सीएम हेल्पलाईन में शिकायत भी की गयी थी। आरोप था कि मनरेगा के कार्यों में जीआरएस द्वारा अपने रिश्तेदारों के नाम मस्टर रोल जारी कर राशि का आहरण किया है।

    यह भी पढ़े – MP NEWS : माँ शारदा धाम मैहर को वाराणसी से जोड़ने नई रेल लाइन स्वीकृत कराने मैहर विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

    इस तरह की शिकायतेें लगातार की जा रही थीं इसके बावजूद जिला पंचायत का अमला राजनैतिक दबाव के चलते कुंभकर्णीय निद्रा में सो गया था। इस तरह का आरोप शिकायतकर्ता के द्वारा भी लगाया गया है। वहीं अब उक्त जीआरएस के क्रियाकलापों की शिकायत एवं मामला जिला पंचायत के सामान्य सभा में दो बार उठा तब कहीं जाकर जिला पंचायत के अधिकारियों की नींद खुली। 10 फरवरी को जिला पंचायत के सीईओ द्वारा बीछी पंचायत के तत्कालीन जीआरएस कृष्णपाल सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

    खंधौली पंचायत की तर्ज पर जीआरएस पर हो एफआईआर

    देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के खंधौली ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पर भी पीएम आवास योजना में घोटाला करने का आरोप है। आरोप है कि जनपद एवं जिला पंचायत अधिकारी, कर्मचारियों के संरक्षण में भारी अनियमितता हुई और अंतत: रोजगार सहायक के खिलाफ एफआईआर करा दी गयी। वहीं चितरंगी ब्लाक के रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग शिकायतकर्ता के द्वारा की जाने लगी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जिला पंचायत अधिकारियों की हीला-हवाली के चलते अनियमितता हुई है और जीआरएस पर नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। कल सोमवार को नोटिस की डेडलाईन समाप्त हो जायेगी। इसके बाद घोटालेबाज जीआरएस की सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज करायी जाय।

    पीएम आवास बीछी में मंजूर,राशि पहुंच गयी कुलकवार पंचायत

    नोटिस में जिपं सीईओ के द्वारा उल्लेख किया गया है कि फूलवसिया देवी के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान आपके द्वारा अपनी मॉ मनगिरिया देवी के नाम, अमरनाथ पिता रामनाथ के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान रामनरेश केवट पिता सरजू के खाते में, शिवधारी कोल पिता गंगा कोल के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान सावित्री देवी, पृथ्वी मिश्रा पत्नी विश्राम के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान विष्णु शंकर द्विवेदी के खाते में, महुरी देवी पति बैजनाथ के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान हरी प्रसाद केवट के खाते में, तिलकधारी केवट के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान छोटकउ कोल के खाते में, महुरी देवी कोल के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान हरी प्रसाद केवट के खाते में एवं बुद्धू बईगा पिता रामसुन्दर के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान बल्ले पिता रामसुन्दर के खाते में तथा लाले बैगा पिता बुद्धू बैगा के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान अन्य व्यक्ति के खाते में किया गया।

  • MP NEWS : माँ शारदा धाम मैहर को वाराणसी से जोड़ने नई रेल लाइन स्वीकृत कराने मैहर विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

    SATNA NEWS सतना।।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर मैहर के शारदा धाम को रेल मार्ग द्वारा शिव की नगरी काशी से जोड़ने की मांग की गयी है, विधायक नारायण त्रिपाठी पत्र रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि भारतीय रेल नवनिर्माण कर देश में अपना नेटवर्क निरंतर बढ़ा रहा है और दुर्गम व सुदूर इलाकों को भी जोड़ रहा है।

    वही मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर जो कि देश का प्रमुख शक्तिपीठ है को शिव की नगरी काशी से जोड़ने के लिये नई रेल्वे लाइन की आवश्यकता है। इन दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों को सीधे रेल्वे लाइन से जोड़ने से यहां आने वाले करोड़ों धार्मिक यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी और आवागमन में उनके समय की बचत भी होगी। शिव और शक्ति के मिलन से देश में एक बहुत ही सार्थक संदेश जायेगा और रेल्वे सुविधा से वंचित इलाकों को रेल सुविधा मिल सकेगी।

    यह भी पढ़े – Amit Pandey of Satna will be seen in Ajay Devgan starrer Bholaa

    मैहर-अमरपाटन से सीधे रीवा- हनुमना – मिर्जापुर होते हुए वाराणसी को नई रेल्वे लाइन से जोड़ने से विन्ध्य और काशी क्षेत्र के लोगों को अत्यंत लाभ होगा साथ ही शक्ति स्वरूपा मां शारदा के दर्शन करने आने वाले धार्मिक श्रद्धालु शिव की नगरी काशी भी आसानी से पहुँच सकेंगे। इस नये रेल मार्ग के बन जाने से यह दोनों धार्मिक स्थल सीधे जुड़ जायेगें। रेल्वे के लिये भी यह मार्ग यात्रियों की संख्या के मापदंड में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिव और शक्ति के दो प्रमुख केन्द्रों के मिलन, विन्ध्य व पूर्वांचल क्षेत्र की जनता, धार्मिक श्रद्धालुओं व रेल्वे सुविधा से वंचित इलाकों को जोड़ने के लिये मैहर से वाराणसी नई रेल लाइन स्वीकृत की जाए।

  • Amit Pandey of Satna will be seen in Ajay Devgan starrer Bholaa

    SATNA TIMES ENGLISH NEWS : Amit Pandey is an Indian actor. Amit is a resident of Satna, Madhya Pradesh and currently lives in Juhu Mumbai.

    He is known for playing supporting roles in TV shows such as Udaan, “Ek mahanayak B R Ambedkar”, “collector bahu”, the comedy “Kya Hal Mr panchaal”, and Agnifera. He began his acting career in ‘Doordarshan’ “collector bahu”, and later appeared in biography of B R Ambedkar for &TV

    Photo by google

    Amit Pandey become popular through Hindi serials. Apart from acting, he is a talented dancer. his impressive acting in multiple serial made him widely popular. With his strong roles, he has been getting more new projects. his lovely performance in Ambedkar’s biopic has been huge hit. Born in Madhya Pradesh, He was a bright student. After completing his studies he become interested in acting.

    Amit pandey, photo – instagram

    His performance in even small roles was well noticed. With back to back small rolls in serials, he become known face. His command over strong roles got him more few projects. He has completed multiple Hindi serials in his career. His powerful characters have always captured the audience.

  • MP NEWS : जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था से जिला प्रशासन नाखुश,जिला प्रशासन करेगा टीम गठित हर सप्ताह अचानक देगा दबिश


    सिंगरौली ।। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं की मिल रही लगातार शिकायतों से जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नाखुश हैं। जिसको लेकर अब जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं लापरवाह चिकित्सकों तथा नर्सिंग ऑफीसर पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गया है।
    दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर वहां के व्यवस्थाओं की पोल खुल ही जाती है। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में सारी व्यवस्थाएं होने के बावजूद चिकित्सकों एवं नर्सिंग ऑफीसरों की लापरवाही के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार मरीज व उनके परिजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी वहां फैली अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करते रहते हैं। जिस पर नकेल कसने के लिए अब जिला प्रशासन ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। वहीं जिला चिकित्सालय प्रबंधन के पास खुद का एम्बुलेंस वाहन नहीं है। जिससे अस्पताल प्रबंधन को भी डायल 108 एम्बुलेंस सेवा पर निर्भर रहना पड़ता है। यही कारण है कि कई बार जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीरें बीच-बीच में सामने आती रहती हैं। हालांकि इसको लेकर भी आज शनिवार को चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर से कुछ नेताओं एम्बुलेंस व्यवस्था कराये जाने की बात कही है।


    मरीजों के साथ स्वास्थ्य सेवकों का बर्ताव ठीक नहीं

    चिकित्सालय परिसर में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ कई बार यह देखने को मिला है कि जिला चिकित्सालय परिसर में उपचार के लिए आये हुए मरीज व उनके परिजनों से ईलाज के दौरान शालीनता का परिचय नहीं देते। जिसको लेकर कई बार चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं भर्ती मरीज के परिजनों के बीच तूतू-मैंमैं के साथ-साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। जिसके बाद पूरा मामला कहीं न कहीं जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक पहुंचता है। हालांकि इस दौरान ज्यादातर गलती भर्ती मरीज के परिजनों की ही मानी जाती है। लेकिन यह पूर्ण रूपेण सत्य नहीं होता है। कहीं न कहीं इस दौरान चिकित्सकों के भी शालीनता का परिचय न देना इसके पीछे का कारण होता है।

    ओपीडी में समय से नहीं पहुंचते चिकित्सक

    जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में ओपीडी का समय सुबह 9.30 से 2 बजे तक एवं सायं को 5 से 6 बजे तक निर्धारित है। लेकिन कुछेक चिकित्सक अपनी मनमानी रवैये के कारण करीब 11 बजे के बाद चिकित्सालय पहुंचते हैं। इस दौरान दूर-दराज से आने वाले मरीज व उनके परिजनों को घण्टों चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार परिजन जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं और कलेक्टर सहित सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन ने भी लापरवाह चिकित्सकों को ओपीडी में समय से पहुंचने के लिए कई बार निर्देशित किया है। लेकिन चिकित्सक अपनी मनमानी रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं। लिहाजा जिला प्रशासन को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद शिकंजा कसने के लिए टीम गठित की जायेगी।

    इनका कहना है
    जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर कहीं न कहीं से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। चिकित्सालय परिसर की व्यवस्थाओं एवं ओपीडी व्यवस्था को सुधारने के लिए टीम गठित की जायेगी। टीम में मौजूद अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करेंगे।
    डीपी बर्मन,एडीएम सिंगरौली

  • MP News : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया बड़ा ऐलान ‘मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षा शुल्क माफ होगा’

    Jeetu Patwari’s big announcement : पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों से भर्ती परीक्षा शुल्क लेना बंद करेंगे। उन्होने बेरोजगार युवाओं से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस के आने पर वो किसी भी परीक्षा के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे। इसी के साथ उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मांग की कि बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क लेना बंद करें।

    जीतू पटवारी ने किया वादा

    विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों से एक रुपया नहीं लेंगे। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार बजट में ये फैसला ले चुकी है। यही फैसला मध्यप्रदेश में भी लिया जाएगा। इससे प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगारों को फायदा मिलेगा। इसी के साथ उन्होने शिवराज सरकार से भी मांग की कि बेरोजगारों से फीस लेना बंद करें। उन्होने कहा कि हम इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और मुख्यमंत्री से लिखित में भी ये मांग कर चुके हैं..विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुके हैं। बावजूद इसके सरकार बेरोजगारों से फीस वसूल रही है, जो गलत है।

    राजस्थान की तर्ज पर लेंगे फैसला

    उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार का बजट में प्रावधान किया गया है कि युवाओं से कोई भर्ती परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे वहां के 40 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। हम भी यह मांग प्रदेश में उठा रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा इसपर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के पास 500 करोड़ रुपए की एफडी है, जो जनता के रुपए है। यह राशि उसी व्यापमं के पास है जिसपर पेपर लीक समेत कई आरोप लगे हैं और प्रदेश कलंकित हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्होने इस बारे में फैसला लेने की घोषणा की।

  • MP Singrauli : ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बीमार पिता को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचा 7 वर्षीय मासूम,देखे वीडियो

    MP Singrauli news : एंबुलेंस न मिलने से ठेले में बीमार पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा 7 वर्ष का मासूम मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता एक वीडियो ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर सिंगरौली से सामने आया है।

    जहां पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने से मरीज की पत्नी और उसका 7 साल का मासूम बेटा अपने पिता को हांथ ठेले पर लिटाकर 3 किलोमीटर का सफर तय करके अस्पताल पहुंचाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए है। सिंगरौली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में सरकारी सिस्टम दम तोड़ता दिखाई दे रहा है।
    बताया जा रहा है की बैढन के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी के रहने वाले शाह परिवार के एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन करीब बीस से तीस मिनट बीत जाने के बाद भी जब एंबुलेंस नही पहुंची तो मरीज की हालत को गंभीर होता देख पास में खड़े ठेले पर उसकी पत्नी एवं उसके 7 वर्ष के मासूम बेटे ने पिता को ठेले में लिटाकर लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय करके शासकीय जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया।जब मरीज की पत्नी और उसके बेटे ने अपने बीमार पिता को हाथ-ठेले पर लिटाकर शासकीय अस्पताल ट्रामा सेंटर के लिए चल पड़े। इस दौरान किसी ने सड़क पर उनका ठेले पर मरीज को ले जाने का वीडियो बनाया लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई है इसके पहले भी सिंगरौली जिले से इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है उसके बाद भी लापरवाहों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

    सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले की संज्ञान में लिया गया है।
    इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है की इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई है की एंबुलेंस नही मिलने से मरीज को उसकी पत्नी और मासूम बेटे द्वारा ठेले में अस्पताल ले जाना पड़ा है। एंबुलेंस क्यों नहीं मिल पाई इस बात का पता लगाने की लिए सिविल सर्जन और सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है जांच के बाद मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

  • Satna News : शिक्षा के मंदिर में हो रहे धर्म परिवर्तन तथा शिक्षा के व्यापारीकरण के विरुद्ध ABVP ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    SATNA NEWS,सतना।। नागौद में चल रहे शिक्षा के व्यापारी करण तथा स्कूल में हो रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ पूर्व में भी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इस इसके कारण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सतना कलेक्टर महोदय को तलब किया है तथा जानकी प्रसाद महाविद्यालय में घोर अनियमितताएं पाई गई हैं ।

    महाविद्यालय की मान्यता जो शहपुर की है और संचालन नागौद में सिहंपुर चौराहे की एक बिल्डिंग के ऊपर हो रहा है तथा यह शिक्षा का व्यापारी करण है तथा इनकी संचालन की मान्यता रद्द कर दी गई थी लेकिन 3 महीने बाद पुनः जारी करने का आदेश दिया गया इसमें शासन प्रशासन की पूर्णता संलिप्तता दिखती है।

    आए दिन इस महाविद्यालय की सीएम हेल्पलाइन छात्रों द्वारा की जाती है चाहे वह छात्रवृत्ति को लेकर हो या मध्य प्रदेश सरकार के मापदंड के अनुसार महाविद्यालय में कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इसके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे समस्त छात्र शक्ति आहत है इस दौरान नगर मंत्री सूर्यदेव सिंह ,आकांक्षा , पूनम मिश्रा, अनामिका सिंह ,वंशिका गौतम,रुचि, प्रतिभा, शिवम सिंह ,विकास सिंह ,धीरज गौतम ,निखिल यादव ,रचनेंद्र प्रजापति ,अनूप त्रिपाठी ,रोशन कचलोहा, आशीष बागरी उपस्थित रहे एवं समस्त छात्र शक्ति के साथ सारी बातों का विरोध कर ज्ञापन सौंपा गया ।

  • भारत रत्न नाना जी देशमुख स्मृति विशाल तिरंगा यात्रा 25 फरवरी का पोस्टर हुआ विमोचन

    सतना।।आरोग्यधाम में दीन दयाल सोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन एवम पुलिस विभाग में एसडीओपी चित्रकूट आशीष कुमार द्वारा 25 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली भारत रत्न नाना जी देशमुख स्मृति विशाल तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन किया।


    इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह अशोक तिवारी , इस यात्रा की समिति से अम्बुज बागरी, सुनीत द्विवेदी, हिमांशु शुक्ला, ओमराज तिवारी , हेमंत त्रिपाठी, विजय सिंह , वरुण देव सिंह , अरविंद द्वेवेदी, प्रियांशु शुक्ला , राज सोनी , शिवम तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे हैं।

Back to top button