MP News: CM Shivraj distributed the charge to the newly appointed ministers

  • MP News: सीएम शिवराज ने नवनियुक्त मंत्रियों को बांटा प्रभार, राजेंद्र शुक्ला को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

    MP New Ministers: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों के जिम्मेदारी सौंप दी है.  गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास का जिम्मा दिया गया है. राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क विभाग सौंपा गया है. वहीं, राहुल लोधी को (राज्य मंत्री)- कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन की जिम्मेदारी दी गई है.

    Image credit by social media

    मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार मंत्रिमंडल में शामिल हुए तीनों नए मंत्रियों को विभागों के दायित्व सौंप दिए गए हैं. गौरीशंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, राजेन्द्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जनसंपर्क और राहुल लोधी (राज्यमंत्री) को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन मंत्रालय सौंपा गया है.

    इसे भी पढ़े – MP :राखी पर बहनों के लिए “भैया” का उपहार,सावन के महीने में ₹𝟰𝟱𝟬 का मिलेगा रसोई गैस का सिलेंडर,250 रुपये राखी के लिए…

    बता दें, बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया था. इस विस्तार में प्रदेश के तीन विधायकों को मंत्री बनाया गया था, जिनमें गौरीशंकर बिसेन, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी शामिल थे. तीनों ही विधायकों को राजधानी भोपाल में राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. मंत्री मंडल विस्तार में दो को कैबिनेट का दर्जा, जबकि एक राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया. तीनों मंत्रियों के शपथ के बाद प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है, हालांकि अभी एक पद और खाली है.

    इसे भी पढ़े – WhatsApp पर मिलने वाली नौकरी से रहें सावधान..नहीं तो पड़ जाएंगे चपत!

    किसे क्या जिम्मेदारी मिली
    शिवराज सरकार में शामिल हुए तीनों ही मंत्रियों को आज जिम्मेदारी दी गई है. मध्यप्रदेश के सीनियर विधायक गौरीशंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है, जबकि राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी (राज्यमंत्री) को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन मंत्रालय सौंपा गया है.

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button