जिला योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ सतना का निर्वाचन सम्पन्न,अशोक सिंह अध्यक्ष पद हुए मनोनीत

सतना।।रिपोर्ट जयदेव विश्वकर्मा 9584995363।। आज दिनांक 20 मार्च प्रंतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ भोपाल के निर्देशानुसार सतना जिले का निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी जी द्वारा आज दिनांक 20 मार्च को शासकीय हाई स्कूल सिविल लाइन सतना में निर्वाचन सम्पन्न कराया गया । निर्वाचित सदस्यों में जिला अध्यक्ष अशोक प्रताप सिंह सहायक शिक्षक शा. उ. मा. विद्यालय भटनवारा, सचिव विनोद कुमार यादव सी ऐ सी हायर सेकंडरी कोठी,

कोषाध्यक्ष नीलम कुशवाहा वरिष्ट शिक्षक उ. मा. विद्यालय माधवगढ़ निर्वाचित घोषित हुए। निर्वाचन उपरांत वधाई देने वालो में प्रमुख रूप से डॉक्टर भारती पांडेय, अरविंद कुमार शुक्ला, सुमन सिंह, राम जी पयासी, आदित्य कुमार चौधरी, शुखनन्दन शाहू आदि लोंगो ने निर्वाचित पदाधिकारियो को वधाई दी । वही नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष अशोक प्रताप सिंह ने निर्वाचन प्रकिया में भाग लेने बाले सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यों से अपील की है कि योग को पूरे जिले में जन जन तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए जिससे लोग स्वस्थ रह सके योग एक वैदिक जीवन पद्धति है जिसे अपनाकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते है।आइए सब मिल कर योग को सतना जिले के हर घर मे लोंगो को जागरूक करने का काम करे इस मिसन को समाज मे व्यापक रूप से काम करने की आवस्यकता है आइए हम सब योग करे निरोगी जीवन जिये।