Singrauli : गरीबो के राशन में कोटेदार डाल रहा डांका, खाद्य अधिकारी ने निरीक्षक को जान करने के दिये निर्देश

SINGRAULI TODAY NEWS।। बैढऩ ब्लाक के शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्रहवा के विक्रेता द्वारा किसी तरह राशन वितरण शुरू किया। लेकिन हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल रहा है। आरोप है कि दिसम्बर महीने के खाद्यान्न वितरण में 50 फीसदी कटौती की जा रही है। जिसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी के यहां पहुंची है। उन्होंने खाद्य निरीक्षक को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

गौरतलब हो कि शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्रहवा क्षेत्र के कई हितग्राहियों ने आरोप लगाया है कि नवम्बर महीने का दर्जनों राशनकार्ड धारियों को खाद्यान्न नहीं मिला है। दिसम्बर एवं जनवरी महीने का भी खाद्यान्न वितरण करने दुकान खोलने से विक्रेता परहेज कर रहा था।इस बीच हितग्राहियों का आरोप है कि दिसम्बर महीने का ही आधा अधूरा राशन दिया जा रहा है। नि:शुल्क राशन में भी 50 फीसदी कटौती की जा रही है। जनवरी महीने का खाद्यान्न वितरण करने का नाम नहीं लिया जा रहा है। दिसम्बर महीने के खाद्यान्न की कटौती एवं जनवरी माह का खाद्यान्न न दिये जाने को लेकर हितग्राहियों एवं विक्रेता के बीच तूतू-मैंमैं की स्थिति निर्मित हो रही है और इसी बात को लेकर लोगों में विके्रता के खिलाफ नाराजगी भी दिखाई देने लगी है।
यह भी पढ़े – Singrauli : अर्चना सिंह को मिली जिपं उपाध्यक्ष संघ का प्रदेश अध्यक्ष की कमान
ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री का ऐलान है कि गरीबों के खाद्यान्न को लूटने वालों को बक्सेंगे नहीं और यहां गरीबों का खाद्यान्न लूटा जा रहा है। प्रदेश सरकार के सरकारी तंत्र ऐसे विके्रताओं पर कब कार्रवाई करेंगे। ग्रामीणों ने विक्रेता पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराकर दिसम्बर महीने के खाद्यान्न में की जा रही कटौती को रोकने एवं संपूर्ण खाद्यान्न जनवरी महीने तक का वितरण कराये जाने की मांग की है।
इनका कहना है
हर्रहवा उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न वितरण में कटौती की शिकायत मिली है। खाद्य निरीक्षक को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
पीसी चन्द्रवंशी
जिला खाद्य अधिकारी,सिंगरौली