Satna : भटनवारा के पास ऑटो चालक ने युवती पर किया चाकू से हमला, हमला कर ऑटो चालक हुआ फरार,जांच में जुटी पुलिस

सतना।।ऊँचेहरा थाना अंतर्गत भटनवारा के पास युवती पर ऑटो चालक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रीवा रेफर कर दिया गया है। वही घटना के बाद फ़रार आरोपी हुए आरोपी की तलाश में दो टीमो को अलग अलग जगह रवाना किया गया है। ऊँचेहरा पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती हमेशा की तरह गुरुवार शाम को लगभग शाम साढ़े 7 बजे सिंधी कैम्प स्थित फैक्ट्री में काम खत्म कर धवारी जाने के लिए निकली।

तभी रास्ते मे उसका परिचित अनुराग बुनकर निवासी झाली बैरहना थाना कोठी ऑटो लेकर आ गया। और घर तक छोड़ने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन ऑटो को धवारी की तरफ न ले जाकर बाईपास से सतना नदी होते हुए भटनवारा की तरफ़ दौड़ा दिया इस दौरान युवती जब तक कुछ समझ पाती आरोपी अनुराग ने भटनवारा सेमरी मोड़ के पास ऑटो रोक दिया और पिछली सीट ओर आकर पेट मे चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा।
यह भी पढ़े – Google Fined:भारत सरकार ने गूगल पर लगाया 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना, ये रही वजह, जाने क्यों लगा जुर्माना
तब वही जान बचाने के लिए युवती किसी तरह ऑटो से उतरकर शोर मचाते हुए सड़क पर दौड़ पड़ी तो युवती की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए। जिनको देखते ही ऑटो चालक वहां से भाग निकला।
यह भी पढ़े – MP : शिवराज सरकार का शासकीय कर्मचारियों के लिए दीवाली का तोहफा,दीवाली से पहले मिलेगी वेतन
ग्रामीणों ने पीड़िता को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजने के साथ ऊँचेहरा पुलिस को सूचना दी तो वही एस आई बिशन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर गए और वहां से सतना आकर अपना बयान दर्ज किया मूलतः कोठी निवासी युवती काफी समय से अपनी माँ के साथ धवारी में रहती है आरोपी से उसकी दो महीने पहले ही जानपहचान हुई थी। वही ऊँचेहरा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।