टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Airtel लाया धमाकेदार ऑफर, इस सस्ते रिचार्ज में सालभर देगा फ्री डेटा; Jio यूजर्स करेंगे सिम पोर्ट!

Airtel MNP offer: आजकल मोबाइल के प्‍लान इतने महंगे हो गए हैं कि रिचार्ज करते वक्‍त हर जगह ऑफर्स को खंगाला जाता है. कहीं न कहीं से 100-200 रुपये बच जाए. इसके अलावा एक समस्‍या यह भी रहती है कि 84 दिन कब खत्‍म हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है? ऐसे में अगर आप सस्‍ते प्‍लान के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Airtel के इस ऑफर के बारे में जरूर जानना चाहिए क्‍योंकि इस प्‍लान में आपको सिर्फ 1799 रुपये में कई सुविधाएं दी जा रही हैं.       

एयरटेल का धमाकेदार ऑफर 

अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको इस प्‍लान के बारे में जरूर जानना चाहिए क्‍योंकि इसमें आप सिर्फ 1799 रुपये खर्च कर सालभर के लिए मजा ले सकते हैं. जी हां, इस प्‍लान में आपको 365 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसमें Roaming की सुविधा भी आपको दी जाएगी. इसके अलावा आप फ्री डेटा का भी इस्‍तेमाल कर सकेंगे. इस प्‍लान में आपको सालभर के लिए 24 GB डेटा दिया जाएगा. अगर आपके यहां Wifi है, तो आपके लिए ये प्‍लान बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. 

मिलेगी ये चीजें फ्री   

अगर आप Airtel का ये प्‍लान खरीदेंगे तो आपको इस पर कई तरह के Subscription फ्री मिलेंगे. आपको Apollo 24/7 Cicle का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए फ्री दिया जाएगा. इसके अलावा आपको Fastag का Recharge करने पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा. आप इस प्‍लान पर फ्री Hellotunes की सुविधा ले सकेंगे. Wynk Music का सब्सक्रिप्शन आपको दिया जाएगा. इस प्‍लान में आपको 3600 SMS फ्री दिए जाएंगे.   

जियो का 1559 का प्रीपेड प्‍लान 

जियो यूजर्स के लिए 1559 रुपये का प्रीपेड प्‍लान बेस्‍ट हो सकता है. इस प्‍लान में आपको 336 दिन Unlimited Calling की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा आपको 24GB Data भी फ्री दिया जाएगा. इस प्‍लान में आपको 3600 SMS दिए जाएंगे. इस तरह अगर आप कोई ऐसा प्‍लान सर्च कर रहे हैं, जिसमें डेटा भले ही कम मिले, लेकिन कॉलिंग की सुविधा लंबे समय तक मिले, तो आपको इस रिचार्ज के बारे में प्‍लान करना चाहिए.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button