Chitrakoot accident news

  • Satna News :चित्रकूट सड़क हादसा, ट्रैक्टर टाली पलटने से 2 लोगो की मौत, 15 घायल

    सतना,मध्यप्रदेश।। एमपी के सतना जिले में चित्रकूट रोड पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां बगदरा घाटी (bagdara ghati) में यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बिरसिंहपुर के बड़खेरा से मुंडन कराने ट्रेक्टर में सवार होकर चित्रकूट(chitrakoot) जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर ट्रक्टर पलट गया, इस हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है.

    सतना में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ताली पलटने से 2 लोगो की मौत, 15 घायल

    बीस से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें से 15 यात्रियों की हालत गंभीर है. घायलों को चित्रकूट के जानकी कुण्ड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वही SDOP एवं मझगवां तहसीलदार समेत चित्रकूट और मझगवां थाना प्रभारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है, घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता निलांशु चतुर्वेदी पहुंचे अस्पताल, घायलों से मिलकर घायलों का हाल चाल जाना।

     

     

Back to top button