Satna : EKYC और मोबाइल सीडिंग के कार्य में प्रगति नहीं लाने पर कलेक्टर ने थमाया सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निलंबन का नोटिस

सतना।।ई-केवाईसी और मोबाइल सीडिंग की समीक्षा में बताया गया कि कुल सदस्य संख्या 16 लाख 12 हजार 104 के विरुद्ध 64 हजार 568 सदस्यों का ही ई-केवाईसी हुआ है। इनमें जेएसओ लेवल पर 13 हजार 125 के-वाईसी लंबित हैं। इसी प्रकार मोबाइल नंबर सीडिंग में लक्ष्य 3 लाख 93 हजार 594 के विरुद्ध अब तक 33 प्रतिशत 1 लाख 29 हजार 900 मोबाइल नंबर ही सीड हुए हैं।

कलेक्टर श्री वर्मा ने ई-केवाईसी और मोबाइल सीडिंग के कार्य में प्रगति नहीं आने पर सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दुकानों के खुलने की समीक्षा में पाया गया कि जिले की 32 उचित मूल्य दुकान माह में 5 दिन से कम खुली हैं।
यह भी पढ़े – Satna : हर घर दिवाली अभियान के तहत 113 विधवा महिलाओं के घर मनाया गया दिवाली उत्सव
जिनमें मैहर की 8, अमरपाटन की 7, उचेहरा की 6, सोहावल की 4 दुकानें शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी 32 दुकानों के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर तीन दिवस में एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े – Satna : अज्ञात बीमारी से 15 सुअरो की हुई मौत, सुअरपालको ने जताई वायरस की आशंका,क्षेत्र में फैली सनसनी
जिले में 224 दुकाने 4 से 10 दिन, 342 दुकानें 11 से 15 दिन, 184 दुकानें 16 से 20 दिन और 36 दुकाने 20 दिन से अधिक बार खुलना पाई गई हैं।