क्राइम न्यूजमध्यप्रदेशविंध्यसतना

SATNA TIMES:गुमशुदा बालक की पहाड़ पर मिली सड़ी गली लाश का रामनगर पुलिस ने 72 घंटे के अन्दर खुलासा कर 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार


श्री धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन मे श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं श्रीमती हिमाली सोनी, SDOP महोदय मैहर के मार्गदर्शन मे रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता


मामले का संक्षिप्त यह है कि थाना रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरा मोलहाई के हरिदीन सिंह गोड ने दिनांक 19.02.22 को थाना रामनगर आकर यह सूचना दिया कि दिनांक 16/17.02.22 की रात मेरा लडका धर्मेन्द्र (परिवर्तित नाम) हम सभी परिवार वाले के साथ खाना खाकर अपने कमरे मे सोने चला गया था । सुबह उठकर देखा तो धर्मेन्द्र अपने बिस्तर पर नही था जिसकी तलाश दो दिनो तक आसपास व रिस्तेदारी मे करने पर कुछ पता नही चला । धर्मेन्द्र के मोबाइल नम्बर भी बन्द हो गया था । सूचना पर थाना रामनगर मे अपराध क्र. 66/22 धारा 363 भादवि. का कायम कर गुमशुदा बालक धर्मेन्द्र की तलाश प्रारंभ की गयी । इसी दौरान दिनांक 23.02.22 को ग्राम देवरा मोलहाई के पीछे वाले पहाड़ मे पत्थरो के बीच एक अज्ञात पुरुष की सडी गली लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना प्रभारी रामनगर द्वारा थाने के पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुचकर जांच प्रारंभ की गयी । जांच के दौरान ग्राम देवरा मोलहाई के हरिदीन सिंह गोड ने लाश की शिनाख्त अपने गुमशुदा लडके धर्मेन्द्र सिंह गोड उम्र 17 साल के रुप मे की । लाश और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि मृतक बालक की मृत्यु कही और हुई है जिसे लाकर यहां छिपाया गया है । घटना के संबंध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगणो को अवगत कराया गया । मामला संदेहास्पद प्रतीत होने से श्री धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा मामले के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिनके निर्देशन मे श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं श्रीमती हिमाली सोनी, SDOP महोदय मैहर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रामनगर के नेतृत्व मे अलग अलग टीमो का गठन कर सायबर सेल की मदद लेते हुये जांच प्रारंभ की गयी । जांच के दौरान पाया गया कि देवरा मोलहाई मे रहने वाला मृतक धर्मेन्द्र के पहाड़ के दूसरी तरफ ग्राम पठरा थाना ताला मे रहने वाली राजेश सिंह गोड की लडकी पुष्पा (परिवर्तित नाम) से विगत दो वर्षो से प्रेम संबंध थे जिसके चलते धर्मेन्द्र अक्सर पहाड़ के रास्ते से ग्राम पठरा की ओर उतरकर जंगल मे पुष्पा को बुलाकर मुलाकात करता था । घटना दिनांक 16/17.02.22 की दरम्यानी रात को धर्मेन्द्र, पुष्पा से मिलने ग्राम पठरा जंगल गया था जहां जंगली जानवरो का शिकार करने के लिये लगाये गये करेन्ट की चपेट मे आ जाने से गुमशुदा की मृत्यु हो गयी । मामले की जांच के दौरान पाया गया कि रामचेरे सिहं गोड, राजकुमार सिंह गोड, रामसजीवन सिंह गोड, छोटेलाल सिंह गोड उर्फ पंचोली, पुष्पेन्द्र साकेत, मनोज सिंह गोड, राहुल सिहं गोड, सभालाल सिंह गोड, राजेश सिंह गोड, जगतदेव सिंह गोड, बब्लू सिंह गोड सभी निवासीगण ग्राम पठरा व मंगेश लोनी निवासी कुम्हारी थाना अमरपाटन द्वारा जंगली जानवरो का शिकार करने के उद्देश्य से लगाये गये करेन्ट की चपेट मे आ जाने से धर्मेन्द्र की मृत्यु हुई है । साथ ही उपरोक्त सभी आरोपीगणो द्वारा दिनांक 17.02.22 की रात शव को छिपाने के उद्देश्य से पहाड़ के दूसरी तरफ (मृतक की गांव की ओर) चट्टानो के बीच फेंक दिये है तथा साक्षय मिटाने के हर संभव प्रयाय किये गये है जिसस मामले मे धारा 304, 201,120बी भादवि. बढ़ाई गयी । मामले मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन मे थाना रामनगर व थाना अमरपाटन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल का सहयोग लेते हुये दिन रात लगातार कड़ी मेहनत से जंगल एवं पहाड़ मे सघन सर्चिंग एवं घेराबंदी कर उपरोक्त सभी आरोपीगणो को ग्राम पठरा के जंगल से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करेन्ट लगाने मे उपयोग किया गया तार, शव को फेकने मे उपयोग की गयी बांस की बल्ली, मृतक जूता, मृतक का मोबाइल, तार फसाने की लुग्गी व खूंटिया जप्त की गयी है । मामले का खुलासा करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा थाना रामनगर व सहयोगी पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है ।
नाम पता आरोपी-

  1. रामचेरे सिंह गोड पिता जागेश्वर सिंह गोड उम्र 40 साल,
  2. सभालाल पिता रामचन्द्र सिंह गोड उम्र 43 साल
  3. जगतदेवन पिता रघुबीर सिंह गोड उम्र 52 साल,
  4. बब्लू पिता प्रेमलाल सिंह गोड उम्र 32 साल,
  5. राजेश पिता रामचन्द सिंह गोड उम्र 36 साल,
  6. रामसजीवन पिता झिटकू सिंह गोड उम्र 50 साल,
  7. राजकुमार पिता होरिल साकेत उम्र 35 साल,
  8. छोटेलाल उर्फ पंचोली पाव पिता विश्वनाथ पाव उम्र 27 साल,
  9. पुष्पेन्द्र होरिल साकेत उम्र 35 साल,
  10. मनोज सिंह गोड पिता जगजाहिर सिंह गोड उम्र 35 साल सभी निवासी ग्राम पठरा थाना ताला एवं
  11. मंगेश लोनी निवासी ग्राम कुम्हारी थाना अमरपाटन
    फरार आरोपी 12. राहुल पिता रामचन्द्र सिंह गोड उम्र 28 साल,

जप्त सामग्री – 1. करेन्ट लगाने मे प्रयुक्त जी.आई. तार 4 बंडल

  1. करेन्ट लगाने की खूटीं
  2. लुग्गी फसाने का बांस का डण्डा
  3. मृत का जूता
  4. मृतक का मोबाइल दो नग
  5. शव को ले जाने के लिये प्रयुक्त बांस की बल्ली

सराहनीय भूमिका – निरी. रोहित कुमार, थाना प्रभारी रामनगर, उप निरी. नागेश्वर मिश्रा, उप निरी. राजकुमार मिश्रा, सउनि. कौशिल्यादेवी,. सउनि. सूर्यनाथ, सउनि. लीलामणि सिहं बघेल, प्रआर. 117 संजीव, प्रआर. 248 सुरेन्द्र, प्रआर. 221 राजेश, आरक्षक हिमान्शू साकेत, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आर. विवेक, आर. क्रान्ती, आर.अनूप सिंह, आर. सिद्धार्थ शंकर राय, चालक प्रआर. अनीश,
उप निरी. संदीप भारतीय, थाना प्रभारी अमरपाटन, उप निरी. अभिलाषा नायक, प्रआर. अजीत वर्मा, आर. नीरज, आर. रामकरण, चालक आर. संतोष पटेल,
उप निरी. आजीत सिंह बघेल, प्रभारी सायबर सेल सतना,सहायक उपनिरीक्षक दीपेश कुमार,सहायक उपनिरीक्षक आर के पटेल, प्र आर बीपेंद्र मिश्र,आर अजीत मिश्रा,आरक्षक संदीप सिंह परिहार।


JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button