Singrauli : जिपं उपाध्यक्ष के निरीक्षण में एक दर्जन से अधिक मास्साहब मिले गैरहाजिर

सिंगरौली ।। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु आज गुरूवार को बैढऩ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले हायर सेकेण्ड्री, हाई स्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण में एक प्राचार्य, सहायक शिक्षक सहित एक दर्जन अतिथि शिक्षक गैर हाजिर पाये गये। जिसको लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की है।

दरअसल जिले के शासकीय विद्यालयों की शिक्षा के गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से आज गुरूवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने सर्वोच्च प्राथमिकता वाली सीएम राईज शाला हिर्रवाह का निरीक्षण किया। जहां 10.30 बजे तक प्राचार्य गैरहाजिर रहे। वहीं बच्चों की उपस्थिति भी करीब 50 प्रतिशत ही पायी गयी। इसके अलावा सिंगरौलिया, जरहा, रजमिलान, खुटार सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े – Singrauli : पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख की हीरोइन के साथ 5 आरोपीओ को दबोचा
निरीक्षण के दौरान संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंच छात्रों के अध्ययन, अध्यापन पर जोर दें। ताकि शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सके। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी पहुंच भ्रमण करते हुए कार्यकर्ताओं को मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया।