होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन सम्पन्न, राधेश्याम बोले – उद्योग, व्यापार के साथ समाज को राजनीतिक क्षेत्र मे मजबूत करें

सीधी-ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद म. प्र. जिला इकाई सीधी के तत्वाधान मे प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा समाज सम्मेलन शहर के मानस भवन ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सीधी-ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद म. प्र. जिला इकाई सीधी के तत्वाधान मे प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा समाज सम्मेलन शहर के मानस भवन मे प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा के मुख्य अतिथि ,महेंद्र विश्वकर्मा लखनउ ,संस्थापक राममिलन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय निदेशक रामदीन विश्वकर्मा,के विशिष्ट अतिथि, उमेश कुमार विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष, विनीत कुमार विश्वकर्मा शहर जिलाध्यक्ष सीधी,नरेन्द्र विश्वकर्मा उपाध्यक्ष,भा ज पा नेता एड. रजनीश विश्वकर्मा, बुद्धसेन विश्वकर्मा मउगंज ,रामनरेश विश्वकर्मा रीवा, मंगलदिन विश्वकर्मा ,राजेश विश्वकर्मा,गंगा विश्वकर्मा मैहर,रावेद्र विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा मनीष विश्वकर्मा नन्हे लाल विश्वकर्मा (धवाड़ )छतरपुर सहित विश्वकर्मा समाज के अन्य अतिथियों की उपस्थिती मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि हम व्यवसायिक एवं उद्योग दृश्टिकोण से मजबूत हो रहे हैं आज प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना लागू किए हैं जिसका लाभ लोगों का मिल रहा है समाजसेवा करने का ध्येय सभी को होना चाहिए आज हम सक्षम हैं आज गुजरात मे भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा हैं हमारा समाज उद्योग और व्यापार क्षेत्र मे मजबूत हो और राजनितिक क्षेत्र मे भी मजबूत हो मंच मे एक छत के नीचे सभी को आना होगा आज हमको वरिष्ठ समाजसेवियों का आशीर्वाद और युवाओ का सांथ मिल रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिधि विश्वकर्मा ने कहा कि आज जो कार्यक्रम किया गया समाज को जोड़ने का काम किया गया जोड़ने से ताकत मिलती है ताकत से हक मिलता है अपना हक लेना है तो सड़क मे आना पड़ेगा हर विधानसभा मे हमारे समाज कि 15 से 20 हजार कि आबादी है फिर भी हम एकजुट नही है बिना जुड़े कुछ नही मिल सकता संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक हो भगवान विश्वकर्मा कि आरती के सांथ पंचायत स्तर मे संगठन का विस्तार किया जाय प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि हम समाज को जगाने आये हैं ऐसे ही एकजुट होकर सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम मे आप सभी आते रहें।

कार्यक्रम मे उमेश विश्वकर्मा, शारदा विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा,मूरत विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, जमुना विश्वकर्मा नरेन्द्र विश्वकर्मा, मुनिराज विश्वकर्मा,प्रदीप सोनी, संतोष विश्वकर्मा सहित हजारों की संख्या मे समाज की महिला एवं पुरुष जन उपस्थित थे बघेली लोकगीत गायिका सरस्वती विश्वकर्मा ने मनमोहक गीत संगीत एवं भजन प्रस्तुत किये संचालक एड. रामायण प्रसाद विश्वकर्मा एवं आभार एड. राजेन्द्र विश्वकर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम की शुरुआत मे सैकड़ो वाहनों के काफिले के सांथ विश्वकर्मा भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें