चित्रकूटमध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

चित्रकूट पहुँचे प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन, भरत घाट में दीप किये प्रज्ज्वलित, दीवाली की तरह 11 लाख दीपों से जगमगा उठा चित्रकूट

Chitrakoot News :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मैहर के बाद चित्रकूट के धार्मिक दौरे पर पहुँचे है। अपने प्रवास की शुरुआत उन्होंने कामदगिरि की पुण्य भूमि पर स्थित भगवान कामतानाथ के दर्शन-पूजन से की है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की है।

चित्रकूट पहुँचे प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन, भरत घाट में दीप किये प्रज्ज्वलित, दीवाली की तरह 11 लाख दीपों से जगमगा उठा चित्रकूट
चित्रकूट पहुँचे प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन, भरत घाट में दीप किये प्रज्ज्वलित, दीवाली की तरह 11 लाख दीपों से जगमगा उठा चित्रकूट

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज श्रीराम प्राकट्य पर्व और चित्रकूट गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए चित्रकूट पहुँचे है। अपने प्रवास की शुरुआत उन्होंने भगवान कामतानाथ के प्राचीन मुखारबिंद के दर्शन एवं आरती से की है। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्थानीय धार्मिक आयोजन में भाग लिया है। उन्होंने मंदाकिनी गंगा के पावन तट स्थित भरत घाट पर दीप प्रज्वलित करने पहुँचे है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीराम प्राकट्य पर्व और चित्रकूट गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदेशवासियों को संबोधित किया है।

तपोभूमि चित्रकूट आकर धन्य हो गया – सीएम

उन्होंने अपने संबोधन में कहा की चित्रकूट केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि यह हमारी सनातन संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का जीवंत केंद्र है। यह वह तपोभूमि है जहाँ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण सदा निवास करते हैं। इस तपोभूमि चित्रकूट में आकर मैं स्वयं को धन्य मानता हूँ।

11 लाख दीपों से जगमगा उठा चित्रकूट

चित्रकूट गौरव दिवस के अवसर पर भरत घाट सहित पूरे नगर में 11 लाख दीपों की रौशनी से धर्मनगरी एक दिव्य आभा से भर उठी है। रंगोलियों से सजे मार्ग और दीपों की रेखाओं से आलोकित घर-आंगन लोगों की श्रद्धा और उत्साह का प्रतीक बने। इस भव्य आयोजन में विदेशी पर्यटकों ने भी सहभागिता कर भारतीय संस्कृति के प्रति अपना आकर्षण प्रकट किया है।

गली मोहल्ले दीपों से जगमगाये

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी के इस पावन अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस मनाया जाना हम सभी के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। भरत घाट, कामदगिरि पर्वत, कामतानाथ मंदिर और समस्त चित्रकूट नगरी दीपों की अद्भुत आभा से आलोकित हो उठी। गली-गली, मोहल्लों और घर-घर दीपमालाओं की अनुपम छवि राममय वातावरण की अनुभूति करवा रही है।

शराब बंदी पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल से 19 प्रमुख तीर्थस्थलों पर पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा “हमारे देवी-देवताओं के पावन स्थलों पर कोई विकृति न पनपे, इसलिए यह निर्णय आस्था और मर्यादा के अनुरूप लिया गया है।मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे त्योहारों के माध्यम से शुभ संकल्प लें और प्रदेश के विकास में सहभागिता निभाएं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button