मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna Accident News : तेज रफ्तार कार का कहर, तीन साल के मासूम को मारी ठोकर, मासूम गंभीर रूप से हुआ घायल
सतना,भीम सिंह।। सतना जिले एक्सीडेंट थमने का नाम नही ले रहा है वही सतना के रामनगर थाना क्षेत्र के सगौनी गांव में 3 साल के बच्चे को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर बच्चा गंभीर रूप से घायल, रामनगर हंड्रेड डायल की मदद से सुमादायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया है।
जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को संजय गाँधी रीवा के लिए रेफर किया गया है आपको बता दें कि तेज़ रफ़्तार कार टक्कर मारकर फरार हो रहे कार को रोकने के प्रयास मे गांव के निवासी सत्यम गुप्ता के पैर मे लगी गंभीर रूप से चोट, रामनगर थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर कार को रामनगर थाने में खड़ा कराया जहां आगे कि कारवाई की जा रही है।