जनसम्पर्क समाचारमध्यप्रदेशरीवा

SATNA TIMES : विधानसभा अध्यक्ष ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया लोकार्पण

रीवा ।। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने अकौरी ग्राम में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीणों की स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का माध्यम होगा। उन्होंने अपेक्षा की कि स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक व अन्य स्टाफ नियमित रूप से अपनी उपस्थिति देंगे ताकि ग्रामीणों के इलाज की व्यवस्था हो सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। रीवा से इलाज के लिए प्रतिमाह लगभग सात से आठ हजार लोग नागपुर जाते हैं। प्रयास किया जा रहा है कि वहाँ विन्ध्य भवन बने, जहाँ सस्ते दर पर लोगों को ठहरने की व्यवस्था हो और वहाँ रूककर परिजन मरीजों का इलाज करा सकें। श्री गौतम ने कहा कि रीवा में कैंसर अस्पताल/रिसर्च यूनिट स्थापना के भी प्रयास प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री बाल ह्मदय उपचार, आयुष्मान योजना आदि के माध्यम से लोगों को उपचार की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री आवश्यकतानुसार गंभीर रोगियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि प्रदत्त करते हैं। श्री गौतम ने अकौरी वासियों को उप स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा के लिए बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्राओं स्वाती शुक्ला व अंशिका गौतम को दस-दस हजार रुपए की राशि शिक्षा सुविधाओं के लिए प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक मनगवां डॉ. पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि इस गांव को उप स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात विधानसभा अध्यक्ष जी के प्रयासों से ही मिली है। यह केन्द्र अकौरी एवं आसपास के गांव के लोगों की इलाज की सुविधा का साधन बनेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में अनेकों योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सरपंच रामनिवास गौतम ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, बीएमओ डॉ. देवव्रत पाण्डेय, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, अमित सिंह, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम, सुधीर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुनीन्द्र तिवारी ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहाँ ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button