होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

SP मऊ ने वंचित बच्चों के साथ मनाई दीवाली पूर्व संध्या, बांटी खुशियाँ और मिठाई; चेहरे पर आई मुस्कान

  मऊ, उत्तर प्रदेश: दीवाली के मुख्य पर्व से ठीक पहले, पुलिस अधीक्षक मऊ डॉ. इलामारन का एक मानवीय और प्रेरक अंदाज़ ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

 

मऊ, उत्तर प्रदेश: दीवाली के मुख्य पर्व से ठीक पहले, पुलिस अधीक्षक मऊ डॉ. इलामारन का एक मानवीय और प्रेरक अंदाज़ देखने को मिला है। एसपी ने वंचित और पिछड़े समाज के बच्चों के साथ समय बिताकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया, जिससे दीपोत्सव का माहौल और भी खुशनुमा हो गया।

 

आर्य समाज परिसर में विशेष आयोजन

 

दीवाली की पूर्व संध्या पर, डॉ. इलामारन ने आर्य समाज मऊ परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहाँ उन्होंने आर्य समाज द्वारा संचालित अध्ययनरत पिछड़े एवं वंचित समाज के बच्चों के साथ यह खास शाम बिताई।

एसपी ने बच्चों को मिठाई बांटी और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें कॉपी और कलम का वितरण भी किया। उन्होंने बच्चों से खुलकर बातचीत की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

बच्चों ने दिखाया हुनर

 

इस खुशी के मौके पर बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे एसपी मऊ का मन मोह लिया। एसपी की यह पहल वंचित बच्चों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं थी।

पुलिस अधीक्षक मऊ की यह संवेदनशीलता भरी पहल जहाँ बच्चों के चेहरे पर क्षण भर में खुशी और उत्साह बिखेर गई, वहीं इसने दर्शाया कि खाकी वर्दी के पीछे भी मानवीय संवेदनाएँ किस कदर मज़बूत होती हैं। एसपी के इस कार्य की जिलेभर में सराहना की जा रही है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें