मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

एसपी ने आधी रात को बैढन एवं बरगवॉ का किया औचक निरीक्षण,ड्यूटी के दौरान सिविल डे्रस में मिलने पर पुलिस कर्मियों को जारी किया शोकाज नोटिस

सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। बीती आधी रात को पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी बैढऩ एवं बरगवॉ थाना अचानक पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक को आधी रात के समय उक्त थानों में देख पुलिस कर्मी कुछ देर के लिये सहम गये। एसपी ने इस दौरान थानों के कक्षों का जायजा भी लिया और रिकार्डो को दूरस्त रखने के लिये निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने का सीसीटीव्ही रूम, सीसीटीएनएस, रूम मालखाना, रिकॉर्ड रूम, हवालात एवं अन्य कक्षों का किया निरीक्षण।

Image credit by social Media

थाने का रिकार्ड अद्यतन किये जाने हेतु दिये निर्देश। पुलिस अधीक्षक नें थाना बैढन में आकस्मिक रूप से पहुंचकर थाने का रिकार्ड चेक किया गया एवं रिकार्ड अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने हवालात में पर्याप्त रोशनी एवं साफ- सफाई दुरूस्थ रखने के लिये निर्देश दिये। हवालात में लगे सीसीटीव्ही की स्क्रीन एचसीएम के सामने लगाये जाने एवं उस पर निगरानी रखने के लिये पाबंद किया।

रात्रि में उपस्थित पुलिस कर्मचारी जो वर्दी में नही पाये गये उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया। रात्रि गश्त प्वाइंट में लगे कर्मचारी-अधिकारी विलंब से रवाना होने के संबंध में थाना प्रभारी बैढन का स्पष्टीकरण चाहा गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक नें थाना बरगवॉ में आकस्मिक रूप से पहुंचकर थाने का रिकार्ड चेक किया गया एवं रिकार्ड अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये गये।

थाना पहरा डियूटी में लगा संत्री अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया तथा थाने में उपस्थित प्रधान आरक्षक लेखक एवं मददगार निर्धारित गणवेश में नही पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बरगवॉ के हवालात चेक किया गया।

जहॉ पर्याप्त रोशनी नही पाये जाने पर थाना प्रभारी को प्रकाश पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये तथा हवालात में लगे सीसीटीव्ही की स्कीन एचसीएम के सामने लगाये जाने के निर्देश दिये गये। रात्रि गश्त डियूटी रोटेशन वाईज एवं सही ढंग से बल वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। अधिक से अधिक बल को रात्रि गश्त में निकाले जाने हेतु जिले के थाना प्रभारियों को निर्देश दिये। मुस्तैदी पूर्वक रात्रि गश्त किये जाने हेतु प्वाइंट डियूटी में लगे अधिकारियों को ब्रीफ किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button