मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli : पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख की हीरोइन के साथ 5 आरोपीओ को दबोचा

सिंगरौली।। सीमावर्ती जिला सोनभद्र के म्योरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला तिराहा कटौली मोड़ से 1 किलो 400 ग्राम हीरोइन के साथ महिला सहित पांच अन्तरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने मे एक बड़ी सफलता हासिल की है।बतादें कि अभी कुछ दिनों से लगातार उर्जान्चल में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर खबरे चलाई गई थी। जिसमें सीमावर्ती जिला सिंगरौली के जिला मुख्यालय के इर्द गिर्द नवानगर, नंदगांव, निगाही, बैढऩ, गनियारी, कचनी, माजन आदि गांव भी शामिल थे।

जिसमें आज सोनभद्र पुलिस ने अन्तरराज्यीय गिरोह को पर्दाफाश कर अति सराहनीय कार्य किया है। पकड़ी गई हीरोइन की बाजार कीमत 1 करोड़ 40 लाख रूपये आंकी गई हैं। जिसका खुलासा सोनभद्र एएसपी विजय शंकर मिश्र ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान किया। एएसपी श्री मिश्र ने बताया कि म्योरपुर पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम ने रनटोला तिराहा कटौली मोड़ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार के समीप एक स्कूटी और एक बाइक के साथ दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े – MP : आवारा पशुओं के आतंक से अन्नदाताओं की बढ़ी टेंशन,मवेशी फसलों को कर रहे तहस-नहस

जिसमें विजय पटेल निवासी चकरा सिवान बिहार, जितेंद्र नाथ उर्फ मुन्ना, सुरेंद्र कुमार यादव, मीरा देवी पत्नी जितेंद्र नाथ तथा मनीषा सिंह पत्नी महेंद्र सिंह सभी निवासी म्योरपुर को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बाराबंकी से हीरोइन लेकर आते है और उसे बभनी, म्योरपुर, रेनुकूट, अनपरा, शक्तिनगर आदि जगहों में सप्लाई करते हैं। गिरफ्तार आरोपीयो के विरुद्ध एनपीडीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तारी में लगे उक्त पुलिस टीम को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये नगद देकर उन्हें पुरस्कृत किया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button