मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

कन्याकुमारी से सियाचिन की यात्रा पर निकली साइकलिस्ट आशा 16380 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुची सतना

Satna News :एमपी के राजगढ़(rajgarh) जिले की रहने वाली सोलो साइकिलिस्ट एवं एथलीट आशा मालवीय कन्याकुमारी – सियाचिन की यात्रा से होते हुए 16,380 किमी साइकिल चलाकर मंगलवार को नागौद से होते हुए सतना पहुंचीं है। इस दौरान सतना पहुंचने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आशा मालवीय (aasha malviya)को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए आगे की सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यो की सराहना की है।

Satna news
©फ़ोटो – सतना टाइम्स.इन

मिली जानकारी अनुसार आशा मालवीय ने 1 नवंबर 2022 से 15 अगस्त 2023 तक पूरे भारत में 26000 किमी. की साइकिल यात्रा महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पूर्ण कर चुकी हूँ। दूसरी यात्रा पिछले साल 24 जून को कन्याकुमारी से आरंभ की। कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम, बेंगलूरु, हैदराबाद, भोपाल, दिल्ली, श्रीनगर से 26 जुलाई को कारगिल पहुंचीं है। 15 अगस्त को सियाचिन पहुंची। यहां से 6 सितंबर को दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मोटरेबल रोड पहुंची है।वहां से ग्वालियर, झांसी होते हुए छतरपुर,पन्ना के रास्ते होते हुए करीब 16380 किमी. की यात्रा पूरी कर मंगलवार सुबह सतना पहुंची है।

लोगो ने की सराहना

वही इस दौरान जिले में लोगों ने उनका स्वागत किया।आशा मालवीय की इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। वे जिससे भी मिल रही हैं, हर कोई उनके इस जज्बे की सराहना कर रहा है।आपको बता दे कि नेशनल साइक्लिस्ट आशा मालवीय मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ग्राम नाटाराम की रहने वाली है।

सतना पहुचने पर कलेक्टर ने किया सम्मानित

वही सोलो साइकलिस्ट एवं एथलीट आशा मालवीय के सतना पहुचने पर सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रशंसा पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया है। इस दौरान कलेक्टर ने आशा मालवीय का सम्मान करते हुए दृढ़ इच्छा शक्ति की सराहना की और इस अभिनव प्रयास को देश के युवाओं और महिलाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत बताया है।

एसडीओपी ने भी किया सम्मानित

वही नागौद एसडीओपी विदिता डागर(आईपीएस) स्वयं अपने कार्यालय से बाहर निकल देश की बेटी का शाल श्रीफल भेंट करते हुए सम्मानित किया है।इस दौरान उन्हों ने कहा कि देश की हमारी इस बहन ने दुनिया भर में अनोखी मिशाल पेश की है।ऐसा कर पाना सब के बस की बात नही है साथ ही उन्हों ने आशा मालवीय के उज्वल भविष्य की कामना की है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button