भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP : ऊर्जा साक्षरता अभियान में अब तक साढ़े 10 लाख लोगो ने कराया पंजीयन

भोपाल।।प्रदेश में आमजन को ऊर्जा के व्यय-अपव्यय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित ऊर्जा साक्षरता अभियान में अब तक 10 लाख 54 हजार 71 लोगों ने पंजीयन कराया है। शाजापुर जिले में एक लाख 55 हजार, बालाघाट 53 हजार 322, नरसिंहपुर 50 हजार 435, जबलपुर 40 हजार 897 खरगोन 36 हजार 360 और सीहोर जिले में 34 हजार 233 लोगों ने पंजीयन कराया है।

भोपाल जिले में अभियान में 30 हजार, राजगढ़ जिले में 27 हजार 357, शिवपुरी जिले में 29 हजार 1827, सीधी 25 हजार 198, कटनी 25 हजार 436, रायसेन 23 हजार 92, सतना 21 हजार 776, छिंदवाड़ा 26 हजार 336, टीकमगढ़ 21 हजार 188, डिण्डोरी 24 हजार 567 धार 27 हजार 582, मंदसौर 21 हजार 333, सिवनी 24 हजार 256, मण्डला 15 हजार 535, सागर 18 हजार 486, बैतूल 16 हजार 209, देवास 20 हजार 804, ग्वालियर 14 हजार 938, नीमच 19 हजार 228, खण्डवा 17 हजार 757, मण्डला 15 हजार 535, विदिशा 15 हजार 846, सागर 18 हजार 486, बैतूल 16 हजार 209, इंदौर 21 हजार 49, झाबुआ 12 हजार 969, उमरिया 12 हजार 83 और उज्जैन 16 हजार 39 लोगों ने पंजीयन कराया है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button