Singrauli News :अनियंत्रित ट्रैक्टर ने चार वाहनों को मारी टक्कर, विद्युत पोल भी धराशाही

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

सिंगरौली, मध्यप्रदेश (SINGRAULI NEWS) ।।एनसीएल की जयंत एवं दुद्धीचुआ खदान के विस्तार के लिए मोरवा सहित आस-पास के क्षेत्र में सीबी एक्ट की धारा 9 प्रभावशील होते ही यहां के निवासियों में हड़कंप की स्थिति मच गई है। बेहतर मुआवजा पाने की लालसा में ड्रोन सर्वे के बाद भी लोग नवनिर्माण में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। ऐसे में निर्माण सामग्री पहुंचाने में जुटे ट्रैक्टर चालक प्रतिदिन अल सुबह से लेकर देर रात तक शहर की सड़कों में फ र्राटे भरते नजर आते हैं।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

आलम यह है कि अब आस पास के क्षेत्र से भी सुबह से देर रात तक ट्रैक्टर चालकों की धमा चौकड़ी चालू रहती है। लोगों द्वारा कयाश भी लगाया जा रहा था कि अगर इन पर लगाम नहीं कसा गया तो कभी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। ऐसा ही मंजर रविवार सुबह देखने को मिला जहां एलआईजी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार वाहनों को कुचलते हुए इलेक्ट्रिक पोल को भी ध्वस्त कर दिया।


इसे भी पढ़े – सड़क हादसे में सतना के तीन श्रद्धालुओं की मौत, विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने गए थे डोंगरगढ़


गनीमत या रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसमें एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया है। बताया जाता है कि बिना नंबर का ट्रैक्टर सुबह इट लोड कर बूढ़ी माई क्षेत्र में जा रहा था की अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक स्कूटी समेत तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए नगर निगम के इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराया।

Photo credit by Google

लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्वयं मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रैक्टर चालक राम प्रकाश पिता बबई राम को ट्रैक्टर समेत थाने भिजवाकर कार्रवाई में जुड़ गए। वही इस घटना के बाद आक्रोशित जनप्रतिनिधि और आम लोगों को समझाइ देकर क्षेत्र में चल रहे सभी ट्रैक्टर पर लगाम कसने हेतु चालानी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here