मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News : सरई नगर परिषद के बंजारी सड़क मार्ग पैदल चलने लायक भी नही, गड्ढो में तब्दील हो गयी सड़क

Singrauli News :सरई बाजार में बंजारी सड़क मार्ग की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है ।
बताया जाता है कि आधा किलोमीटर रोड पूरी तरह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और पूरे सड़क में पानी हमेशा भरा रहता है। लोगों को आने-जाने में बहुत ही ज्यादा समस्या होती है। पैदल चलना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है क्योंकि पूरी सड़क में हमेशा पानी और कीचड़ भरा रहता है।

Singrauli News

स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत और आंदोलन के बावजूद भी ना कोयला परिवहन बंद हुआ और ना ही सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश है और सरई को नगर पंचायत बने हुए करीब डेढ़ साल गुजर गए फिर भी आज तक नगर पंचायत के माध्यम से कोई भी काम सरई में नहीं हुआ। ऐसा लगता है की नगर पंचायत के बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद का क्षेत्र की समस्या से कोई लेना-देना नही है।


इसे भी पढ़े – डॉ. माण्डवी सिंह का आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ चयन


इनका कहना है।

साल में 12 महीना होते हैं और 12 महीने पूरा इसी तरह रोड में कीचड़ रहता है। बरसात की तरह हमेशा पानी यहां पर भरा रहता है। जिम्मेदार जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी का इस रोड में आवागमन होता है । इसके बावजूद भी यहां की रोड की समस्या हल नहीं हो पा रही है।
कृष्ण कुमार जायसवाल, सरई

आज बरसों से रोड में पानी बह रहा है। नाली ना होने के कारण शासन-प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन देने के बावजूद भी आज तक ना ही यहां नाली का निर्माण हो पा रहा है और ना ही रोड बन पा रही है। हमेशा पानी बहने से रोड में दुर्गंध बनी रहती है।
डॉ. विनोद जायसवाल, सरई

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button