मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News : कैम्पर वाहन पर गिरी यात्री बस, मुख्य मार्ग में हुआ हादसा,डेढ़ दर्जन यात्री घायल,सांसद विधायक ने अस्पताल पहुँच जाना घायलो का हाल

सिंगरौली।। मोरवा थाना के चंद कदम दूर बरगवां से मोरवा जा रही यात्री बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर कैम्पर वाहन से टकराकर गिरते हुए पलट गयी। जिसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुसाफिर घायल हो गये। यह सड़क हादसा रविवार की दोपहर की है। निर्माणाधीन सड़क में बस के पलटने के बाद संविदाकार एवं एमपीआरडीसी की लुंज-पुंज सुस्त कार्य प्रगति को लेकर लोगों ने भारी नाराजगी जाहिर की है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मोरवा में रविवार दोपहर निर्माणाधीन सिंगरौली सीधी मुख्य मार्ग पर एक हादसा पेश आया, जहां सवारी से भरी बस निर्माणाधीन सड़क के गड्ढे में जा पलटी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई परंतु करीब डेढ़ दर्जन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। जिनका इलाज एनसीएल केंद्रीय चिकित्सालय में जारी है। घटना करीब दोपहर 1.30 बजे की है जब बरगवां से मोरवा आ रही सवारी रंजीत बस क्रमांक एमपी 66 पी 0199 मुख्य मार्ग पर बिरला गेट के सामने हादसे का शिकार हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गड्ढे में गिरने से पूर्व ही चालक वाहन से कूद गया और स्टेरिंग फेल होने की बात बताकर वहां से भाग खड़ा हुआ। सवारी बस निर्माणाधीन गड्ढे में खड़ी कैंपर क्रमांक एमपी 66 जी 2568 पर गिरी, जिसमें मेन रोड के मिस्त्री कार्य कर रहे थे। इस हादसे में उन्हें भी चोटें आई पर उनकी जान बच गई। जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मोरवा निरीक्षक को दी गई जिसके फौरन बाद निरीक्षक यूपी सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ घायलों को बिना विलंब किए अपने वाहन से अस्पताल भिजवाना शुरू किया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीओपी राजीव पाठक ने एंबुलेंस की व्यवस्था करके कईयों को ईलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय भिजवाया। इस घटना में कुल 17 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े – इस गांव का नाम बोलने में आती है शर्म, facebook पर लिखा तो हो जाएंगे ब्लॉक,आप भी जाने क्या है नाम

बस हादसे में इन यात्रियों को आईं चोटें
छठ की शाम से ठीक पूर्व मोरवा में हुई इस घटना में तारा साहू पत्नी अनीश साहू निवासी गोरबी, सुनीता साहू पत्नी मायाराम साहू निवासी गोंदवाली, रामकली देवी पत्नी वृंदावन साकेत निवासी सोलन, अनीता साकेत पत्नी राजेश्वर साकेत निवासी बैढऩ, रामदयाल विश्वकर्मा पिता रामबरन निवासी बहरी, अनीता पनिका पत्नी संजय पनिका निवासी भौड़ार, श्यामवती पत्नी योगेंद्र बैस निवासी गोरबी, चंचा पत्नी पाखुन्द निवासी रेलवे स्टेशन, अंबर केवट पिता जमुना केवट निवासी पतेरी, सुधीर राय पिता सुरेंद्र राय निवासी जगमोरवा, देवासी साहू पत्नी कैलाश साहू निवासी पडऱी, गुलरी देवी पत्नी दयाराम साकेत निवासी बड़ोखर, मुनिया साकेत पत्नी कांति प्रसाद साकेत निवासी सोलन, रंजू पत्नी छोटेलाल कोल निवासी गोरबी, मानमती गुर्जर पत्नी जय प्रताप गुर्जर निवासी जियावन समेत कैंपर में कार्य कर रहे इस्तकार मिस्त्री एवं उनका कर्मी रोहित गोड़ भी घायल हुआ है। इनमें घायल मानमती गुर्जर की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर बैढऩ के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े – Satna News : सिविल लाइन चौराहा से धवारी चौराहा मार्ग जाना जायेगा लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से, 2 नवम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ


सांसद,विधायकों ने अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल
इधर छठ पर्व को लेकर मोरवा पहुंचीं सांसद रीती पाठक समेत सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस एवं चितरंगी विधायक अमर सिंह को घटना की सूचना मिली तो सभी घायलों का हाल जानने अस्पताल जा पहुंचे। जहां उन्होंने सभी घायलों को सांत्वना देते हुए बेहतर ईलाज का भरोसा दिलाया। साथ ही मौजूद चिकित्सकों को बेहतर ईलाज के लिए निर्देशित किया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button