मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News :रिमझिम फुहारों के साथ इन्द्र देवता मेहरबान,अन्नदाताओं के चेहरे खिले

SINGRAULI NEWS,सिंगरौली।। जिले में बुधवार की सुबह से ही प्रभु की कृपा बारिश बन कर बरस रही है। सावन का आधा महीना निकलने के बाद जिले में मानसून की इतनी सक्रियता बढऩे से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।बारिश का पानी खेतों में भरने से धान की रोपनी भी शुरू हो गया है। मानसून की झमाझम बारिश से किसान काफी खुश हैं। वे लंबे समय से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे। कहीं-कहीं वैसे जगह जहां धान के खेत तैयार हैं, वहां रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

इस बीच सुबह से ही रुक-रुक के हो रही बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे मौसम में ठंड बढ़ी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिला। गौरतलब हो कि जिले में मानसून की झमाझम बारिश से बैढऩ, देवसर और चितरंगी ब्लाक के निराश किसानों में खुशी की लहर दौड़ी है। किसान बुधवार की सुबह से ही ट्रैक्टर या फिर हल लेकर खेतों में निकल गए। जिन किसानों ने रोहणी नक्षत्र में धान का बीज डाला था, उसके खेत की रोपाई शुरू हो गई है। वहीं मौसम के मार से जो खेत सूख रहे थे। वह भी बारिश के बाद पानी से लबालब भर गए हैं।

इसे भी पढ़े – MP :टमाटर पहुंचा 220 के पार,धनिया,मिर्चा पहुंचा 400 रूपये, मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार के थाली में गायब हुई हरी सब्जियां, आलू,प्याज से ही भर रहे पेट

डीडीए आशीष पांडे ने बताया कि पिछले साल जिले में करीब 84000 हेक्टेयर में धान की खेती की गई थी हालांकि इस बार यह रकवा कुछ कारणों से घटकर 72000 हेक्टेयर पर आ गया है। मानसून की बरसात विलंब से होने के कारण किसानों को थोड़ी परेशानी हुई है। लेकिन इस बीच अच्छी बात यह है कि किसानों का रुझान मोटे अनाज की तरफ ज्यादा हुआ है, इसलिए किसानों ने इस बार दलहन और तिलहन की खेती में शिफ्ट हुए हैं। ऐसे में इस बार जिले में अरहर, मूंग, उड़द और तिल का उत्पादन बढ़ेगा। इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी। हालांकि पूर्व में भी हल्की बारिश होती रही है। जिससे किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे। लेकिन तीन दिन पूर्व चितरंगी क्षेत्र में बारिश हुई है तो वही आज मुख्यालय समेत पूरे ग्रामीण इलाके में झमाझम बारिश होने से धान की रोपाई शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़े – नारी के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण पर बघेली फिल्म बन रही रतिया,5 अगस्त को Satna में होगा ऑडिशन

बच्चोंं ने बारिश का भी उठाया आनंद

बुधवार की सुबह से हो रहे बरसात से एक तरफ जहां किसानों में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दूसरी शहरी क्षेत्र में लोगों के जीवन पर इसका विपरित असर देखने को मिला। लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश छात्रों व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उनके दिनचर्या से नहीं रोक पायी। सड़कों पर छात्र व अपने कार्य पर जाने के लिए छतरी के सहारे देखे गये और इस दौरान लोगों ने सावन के इस रिमझिम बारिश का आनंद भी उठाये।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button