Singrauli News :खनिज अमले द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन पर की गई कार्यवाही

Singrauli News :कलेक्टर अरूण परमार, एसपी यूसुफ कुरैशी एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज अमले ने आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई की है।साथ ही खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, डॉ. विद्याकान्त तिवारी एवं प्रभारी खनि निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह के साथ विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु जांच के दौरान 24 फरवरी को ग्राम माजन, अमलोरी, अमझर, जयंत, मेढ़ौली, मोरवा, पंजरेह क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमण किया गया।

जिसमें मोरवा क्षेत्र के भूसा मोड़ एवं बुढ़ीमाई मंदिर रोड में क्रमश: ट्रेक्टर क्रमांक यूपी 64 एए 2483 एवं यूपी 64 ए 5229 को खनिज रेत का एवं एमपी 66 ए 7276 को खनिज स्टोन डस्ट का तथा यूपी 64 एबी 5425 को खनिज बोल्डर का साथ ही एक बिना नम्बर स्वराज ट्रेक्टर को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थाना मोरवा में खड़ा कराया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में मुनेन्द्र सिंह, जिला खनिज सर्वेक्षक एवं प्रभारी खनि निरीक्षक तहसील देवसर, सैनिक रमाकान्त तिवारी, महावीर शाहू गजानन्द कुमार एवं दीनबन्धू की भूमिका सराहनीय रही।